LIVE: बिहार में चुनाव से पहले प्रदेश को केंद सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मोदी कैबिनेट ने बिहार को बड़ी सौगात देते हुए पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दे दी. यह 120.10 किमी लंबा 4-लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड कॉरिडोर होगा. जिसे हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल (HAM) के तहत विकसित किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर 3,712.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पटना, आरा और सासाराम के बीच मौजूदा कनेक्टिविटी स्टेट हाइवे-2, 12, 81, 102 पर निर्भर है, जहां भारी ट्रैफिक की वजह से सफर में 3-4 घंटे लगते हैं.
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पिछले दिनों एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी में FIR दर्ज होने के बाद कुणाल कामरा मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे हैं. कॉमेडियन ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. उनके खिलाफ शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने मुंबई में FIR दर्ज कराई थी.
मुंबई में FIR दर्ज होने के बाद से कॉमेडियन के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. हाई कोर्ट में दायर याचिका में कुणाल कामरा ने बताया है कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम शहर के स्थायी निवासी हैं. इसलिए वह मद्रास हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत चाहते हैं. कामरा के अग्रिम जमानत को लेकर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमेडियन ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा- ‘मैं विल्लुपुरम (तमिलनाडु) का रहने वाला हूं. अगर मुंबई वापस आऊंगा तो मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है.’
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान का समर्थन करते हुए हाथ पर ‘काली पट्टी’ बांध कर नमाज पढ़ने पहुंचे.
पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शुक्रवार को जल ग्रहण कर अपना अनशन तोड़ दिया. डल्लेवाल 26 नवंबर, 2024 से किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर थे.
आज देशभर में किसान बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. इस देशव्यापी प्रदर्शन की अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) करेगा. यह प्रदर्शन पंजाब में किसानों पर हो रहे पुलिस के दमन के खिलाफ किया जाएगा.
बता दें, 19 मार्च को केंद्रीय मंत्रियों से वार्ता के बाद लौट रहे किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. शंभू और खनौरी में बुलडोजर चलाकर धरनास्थल हटाए गए. किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली और उपकरण तोड़े गए. बड़े पैमाने पर सामान की चोरी की खबरें भी आईं थी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…
संभल की जामा मस्जिद में लोगों ने रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की
#watch उत्तर प्रदेश | संभल की जामा मस्जिद में लोगों ने रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की। pic.twitter.com/zcCrENx0Fo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
जम्मू-कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में रमजान के आखिरी शुक्रवार को जुमे की ‘अलविदा नमाज़’ अदा की.
#watch जम्मू-कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में रमजान के आखिरी शुक्रवार को जुमे की ‘अलविदा नमाज़’ अदा की। pic.twitter.com/Ucf19iSPNG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनकी टिप्पणी पर कहा- ‘सच्चाई को छिपाना और भारत का अपमान करना, दोनों काम ममता बनर्जी ने किया है. पूरी दुनिया आज हमारी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था को देख रही है और उसका सम्मान कर रही है… लेकिन दुर्भाग्य है कि ममता बनर्जी और टुकड़े-टुकड़े गैंग जब विदेश जाते हैं तो वे भारत को अपमानित करते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’
#watch | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनकी टिप्पणी पर कहा, “सच्चाई को छिपाना और भारत का अपमान करना, दोनों काम ममता बनर्जी ने किया है। पूरी दुनिया आज हमारी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था को… pic.twitter.com/9CQMWrBt54
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
संभल में लोग रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए पहुंच रहे हैं. शांतिपूर्ण नमाज़ संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.
#watch उत्तर प्रदेश | संभल में लोग रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए पहुंच रहे हैं। शांतिपूर्ण नमाज़ संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। pic.twitter.com/W9ljzP8gu2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है.’
‘राणा सांगा संपूर्ण भारतवर्ष के लिए स्वतंत्रता संघर्ष के प्रतीक हैं’- सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर बोली BJP सांसद कंगना रनौत
“राणा सांगा संपूर्ण भारतवर्ष के लिए स्वतंत्रता संघर्ष के प्रतीक हैं.”- सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर बोली BJP सांसद कंगना रनौत#ranasanga #ramjilalsuman #kanganaranaut #bjp #sp #vistaarnews pic.twitter.com/OX6o3gCvs8
— Vistaar News (@VistaarNews) March 28, 2025
म्यांमार में भूकंप के जोरदार झटके की वजह से गिरी बिल्डिंग
म्यांमार में भूकंप के जोरदार झटके की वजह से गिरी बिल्डिंग#myanmar #earthquake #buildings #collapse #vistaarnews pic.twitter.com/eWmMhAXE6w
— Vistaar News (@VistaarNews) March 28, 2025
लोग हैदराबाद की मक्का मस्जिद में ‘अलविदा नमाज’ अदा करने पहुंचे
#watch | हैदराबाद | लोग हैदराबाद की मक्का मस्जिद में ‘अलविदा नमाज’ अदा करने पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
‘अलविदा नमाज’ रमजान 2025 के आखिरी शुक्रवार को अदा की जाने वाली विशेष नमाज है। pic.twitter.com/13jcuJbL70
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार की ग्रीष्मकालीन कार्य योजना पर कहा- ‘जहां हमें पानी के टौंकरों की ज्यादा आवश्यकता दिखाई देगी वहां पर हम टैंकरों की संख्या बढ़ाएंगे… दिल्ली का वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम काफी खराब हो चुका था… हम इसे ढांचागत रूप से तैयार करके सभी तक समान रूप से पानी की उपलब्धता करवा रहे हैं…पानी की लीकेज को भी खत्म किया जा रहा है…बहुत सारे कदम उठाए जा रहे हैं. अगर हमसे पहले की सरकारों ने यह कदम उठा लिए होते तो शायद आज हमारी स्थिति बेहतर होती. हमारी कोशिश रहेगी की हर साल जो पानी को लेकर हाहाकार होता ता हम उसे रोक सकें…’
#watch | दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार की ग्रीष्मकालीन कार्य योजना पर कहा, “जहां हमें पानी के टौंकरों की ज्यादा आवश्यकता दिखाई देगी वहां पर हम टैंकरों की संख्या बढ़ाएंगे… दिल्ली का वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम काफी खराब हो चुका था… हम इसे ढांचागत रूप से तैयार… pic.twitter.com/RUE2HVx1ij
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे
#watch | दिल्ली | लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे। pic.twitter.com/ZPBDxl0IxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना मामले के सिलसिले में महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए
मुंबई | इंडियाज गॉट लेटेंट मामले यूट्यूबर समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने हुए पेश #samayraina #indiasgotlatent #maharashtra #mumbai #vistaarnews pic.twitter.com/ov88VmwU9D
— Vistaar News (@VistaarNews) March 28, 2025
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और अन्य AAP विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर महिला समृद्धि योजना 2025 को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
#watch | दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और अन्य AAP विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर महिला समृद्धि योजना 2025 को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/x83e0OengP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
‘सौगत-ए-मोदी’ को लेकर शिव सेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे के बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ‘…’सौगत-ए-मोदी’ है क्या? करदाताओं के पैसे से यह सौगातें बांटी जा रही है और नाम पीएम मोदी का हो रहा है. इसी अंतर को उद्धव ठाकरे ने बयां किया है.’
#watch | दिल्ली: ‘सौगत-ए-मोदी’ को लेकर शिव सेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे के बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “…’सौगत-ए-मोदी’ है क्या? करदाताओं के पैसे से यह सौगातें बांटी जा रही है और नाम पीएम मोदी का हो रहा है। इसी अंतर को उद्धव ठाकरे ने बयां किया है।” pic.twitter.com/4lbar2eIvP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया। pic.twitter.com/vJDSGZ1Hw3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
TMC सांसद डोला सेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनकी टिप्पणी पर कहा- ‘वे लोग भाजपा या CPM की ओर से हो सकते हैं… ममता बनर्जी बहुत उदार और दयालु थीं और उस दौरान उन्होंने कहा कि इन्हें(प्रदर्शन करने वाले छात्रों को) बोलने दीजिए, प्रजातंत्र है. ममता बनर्जी स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला। कहीं कोई समस्या नहीं है.’
#watch | दिल्ली: TMC सांसद डोला सेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनकी टिप्पणी पर कहा, “वे लोग भाजपा या CPM की ओर से हो सकते हैं… ममता बनर्जी बहुत उदार और दयालु थीं और उस दौरान उन्होंने कहा कि इन्हें(प्रदर्शन करने वाले… pic.twitter.com/xcC9ib9vh3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
अलविदा जुम्मा, चेटी चंद त्यौहार और ईद-उल-फितर के मद्देनजर 28 मार्च से 31 मार्च तक धारा 163 BNSS लागू की गई है: गौतम बुद्ध नगर पुलिस
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनकी टिप्पणी पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा- ‘मैं इसकी पूरी तरह से निंदा करता हूं… इस मामले में कदम उठाना विश्वविद्यालय प्रशासन और इंग्लैंड पुलिस का काम है… ‘
#watch | दिल्ली | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनकी टिप्पणी पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, “मैं इसकी (ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान छात्रों द्वारा विरोध करने पर) पूरी तरह निंदा करता हूं… इस मामले… pic.twitter.com/rG8r42dru0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गुजरात पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर ‘ऐ खून के प्यासे बात सुनो…’ कविता पोस्ट करने पर दर्ज की गई FIR को खारिज कर दिया.
बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने चारा घोटाला मामले पर कहा- ‘यह स्पष्ट है कि जिन लोगों ने भी गरीब जनता का पैसा ठगा है निश्चित रूप से सरकार उस संपत्ति को कानून के दायरों के तहत अपने कब्जे में लेगी.’
#watch | पटना: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने चारा घोटाला मामले पर कहा, “यह स्पष्ट है कि जिन लोगों ने भी गरीब जनता का पैसा ठगा है निश्चित रूप से सरकार उस संपत्ति को कानून के दायरों के तहत अपने कब्जे में लेगी।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
‘सौगत-ए-मोदी’ को लेकर शिव सेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे के बयान… pic.twitter.com/r4sZ3HIzVG
राज्य के वरिष्ठ IAS अधिकारी आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.
उत्तराखंड | राज्य के वरिष्ठ IAS अधिकारी आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। pic.twitter.com/tu2taDZVHX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे
#watch | दिल्ली | कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/xNAcNzzBWs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
दिल्ली की भाजपा सरकार के पास एक लाख करोड़ रुपये की आय नहीं है और हो भी नहीं सकती…जब बजट पेश होने से एक दिन पहले सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया गया, तो हमें लगा कि भाजपा सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने की संसदीय परंपरा तोड़कर क्या छुपाना चाहती है. जब 68,700 करोड़ रुपये का यह आंकड़ा सामने आया, तो मुझे समझ में आया कि आर्थिक सर्वेक्षण क्यों पेश नहीं किया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि तब वे अपने बजट में बढ़े हुए कर राजस्व का यह निराधार आंकड़ा पेश नहीं कर पाते…’- आतिशी
#watch | दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “दिल्ली की भाजपा सरकार के पास एक लाख करोड़ रुपये की आय नहीं है और हो भी नहीं सकती…जब बजट पेश होने से एक दिन पहले सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया गया, तो हमें लगा कि भाजपा सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने की संसदीय… pic.twitter.com/3zHUGpwsph
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा- ‘राहुल गांधी की तरह ममता बनर्जी भी वहां भारत विरोधी एजेंडे के साथ गई थीं…ममता बनर्जी जैसे लोगों की राजनीति इस पर है कि कैसे बांग्लादेशियों को बंगाल और देश में घुसने दिया जाए, कैसे उन्हें आधार कार्ड दिए जाएं… उन्होंने वहां दिखा दिया है कि वह भारत विरोधी हैं…’
#watch | दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनकी टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “राहुल गांधी की तरह ममता बनर्जी भी वहां भारत विरोधी एजेंडे के साथ गई थीं… ममता बनर्जी जैसे लोगों की राजनीति इस पर है कि… pic.twitter.com/ZA1co2pAdT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा विवाद: सुप्रीम कोर्ट जांच पैनल के सदस्यों में से एक हरियाणा राज्य अतिथि गृह पहुंचे
#watch | दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा विवाद | सुप्रीम कोर्ट जांच पैनल के सदस्यों में से एक हरियाणा राज्य अतिथि गृह पहुंचे। pic.twitter.com/wDlXSRhBS4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
शाही जामा मस्जिद के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस कर्मी ने फ्लैग मार्च किया
#watch | संभल, उत्तर प्रदेश: शाही जामा मस्जिद के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस कर्मी ने फ्लैग मार्च किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
अलविदा जुमा(रमजान का आखिरी जुमा) की नमाज के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। महीने भर चलने वाला रमजान अपने आखिरी सप्ताह में है। pic.twitter.com/CSOHPvMubr
अलविदा जुमा (रमजान का आखिरी जुमा) की नमाज के लिए फतेहपुरी मस्जिद में तैयारियां चल रही हैं. महीने भर चलने वाला रमजान इस समय अपने आखिरी सप्ताह में है.
#watch | दिल्ली: अलविदा जुमा(रमजान का आखिरी जुमा) की नमाज के लिए फतेहपुरी मस्जिद में तैयारियां चल रही हैं। महीने भर चलने वाला रमजान इस समय अपने आखिरी सप्ताह में है। pic.twitter.com/m9QleHyIps
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
गाजियाबाद ACP ज्ञान प्रकाश राय ने बताया- ‘…यहां सुबह के हादसा हुआ जिसमें फैक्ट्री में स्थित एक बॉयलर फट गया. तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है. कुछ लोग घायल हो गए हैं… मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’
#watch | गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद ACP ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, “…यहां सुबह के हादसा हुआ जिसमें फैक्ट्री में स्थित एक बॉयलर फट गया। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हो गए हैं… मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” https://t.co/1Fw9cdVIgj pic.twitter.com/LQXLrrfZNz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने लंदन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के दौरान विरोध प्रदर्शन किए जाने पर कहा- ‘…मेरा विचार है कि भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि खराब नहीं होनी चाहिए। जब कोई बाहर जाए तो उस समय विदेश में नेताओं का विरोध नहीं होना चाहिए.’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने लंदन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के दौरान विरोध प्रदर्शन किए जाने पर कहा, “…मेरा विचार है कि भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि खराब नहीं होनी चाहिए। जब कोई बाहर जाए तो उस समय विदेश में… pic.twitter.com/uiOmHjAEdP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम, द्वारा 26 मार्च को एक साल की सालगिरह पूरी होने पर, आज तिरुवनमयूर के रामचंद्र कन्वेंशन हॉल में अपनी पहली आम परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी.
#watch | चेन्नई | अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम, द्वारा 26 मार्च को एक साल की सालगिरह पूरी होने पर, आज तिरुवनमयूर के रामचंद्र कन्वेंशन हॉल में अपनी पहली आम परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
पार्टी प्रमुख विजय का स्वागत करने वाले बड़े-बड़े कटआउट आयोजन स्थल के बाहर लगाए… pic.twitter.com/ttVLnVeyaV
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में दिए गए बयान पर भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा- ‘INDI गठबंधन के नेता जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं तो भारत का अपमान करते हैं. राहुल गांधी का देश के खिलाफ बोलने का इतिहास रहा है और अब ममता बनर्जी भी राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चल रही हैं…’
#watch | दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में दिए गए बयान पर भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, “INDI गठबंधन के नेता जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं तो भारत का अपमान करते हैं। राहुल गांधी का देश के खिलाफ बोलने का इतिहास रहा है… pic.twitter.com/QsaGVsujmf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
आज IPL में खेला जाएगा CSK और RCB का मुकाबला, विराट और धोनी पर रहेंगी निगाहें
आज IPL में खेला जाएगा CSK और RCB का मुकाबला, विराट और धोनी पर रहेंगी निगाहें#ipl2025 #rcbvcsk #cskvsrcb #viratkohli #msdhoni #vistaarnews pic.twitter.com/3RZDDTacjF
— Vistaar News (@VistaarNews) March 28, 2025
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने भारत के सभी मुसलमानों से अपील की है कि वे वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में काली पट्टी बांधें
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने भारत के सभी मुसलमानों से अपील की है कि वे वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में जुमातुल विदा पर काली पट्टी बांधें। pic.twitter.com/WjQFfymd9i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- ‘मुझे मुख्तार साहिब जेल से रिहा कर दिया गया है, और मैं सुबह 9 बजे के आसपास बहादुरगढ़ किले में पहुंचूंगा और वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा… मैं पंजाब सरकार और जिस तरह से हमारे मोर्चों को नष्ट किया गया, उसकी कड़ी निंदा करता हूं… हम अपने सहयोगियों के साथ अपनी भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे.’
#watch | पंजाब | किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “मुझे मुख्तार साहिब जेल से रिहा कर दिया गया है, और मैं सुबह 9 बजे के आसपास बहादुरगढ़ किले में पहुंचूंगा और वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा… मैं पंजाब सरकार और जिस तरह से हमारे मोर्चों को नष्ट किया गया, उसकी कड़ी निंदा करता… pic.twitter.com/RJD1akVPki
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025