Allahabad: शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट के मौजूदा जज जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर का विरोध किया है. एसोसिएशन का कहना है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट क्या कूड़ादान है? जो ऐसा कदम उठया गया है. बता दें कि होली के समय जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास में आगे लगने के बाद कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी. इसके बाद से वह विवादों में घिरे हैं.
15 करोड़ कैश मिलने के बाद चर्चा में आए दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है. इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने तीखा असंतोष जाहिर किया है. बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा- ‘हम लोग कूड़ेदान नहीं हैं. भ्रष्टाचार किसी सूरत में भी बर्दाश्त नहीं है. ऐसे समय में जब इलाहाबाद हाईकोर्ट जजों की कमी से जूझ रहा है. यहां कई सालों से नए जजों की नियुक्ति नहीं हो रही है.’
गुरुवार को पटना में सेपक टकरा विश्वकप- 2025 के उद्घाटन समारोह में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रगान जब शुरू हुआ तो वह अपने पास खड़े मुख्य सचिव से बात करने लगे. नीतीश कुमार के इस हरकत का वीडियो सामने आया तो RJD ने सीएम पर हमला बोला है. लालू यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भर्ती के बाद अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
शुक्रवार को विधान परिसर के बाहर राबड़ी देवी ने कहा- ‘राष्ट्रगान का अपमान हुआ है. दुनिया देख रही है और नीतीश कुमार को दोनों सदनों में माफी मांगनी चाहिए. कानूनी तौर पर इसमें 3 साल की सजा होती है. इस बात पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये लोग छिपा रहे हैं.’
आम आदमी पार्टी में बड़ा फेरबदल किया गया है. AAP ने सौरभ भारद्वाज को पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, गोपाल राय और पंकज गुप्ता को गुजरात और गोवा का प्रभारी बनाया गया है.
शुक्रवार, 21 मार्च को ब्रिटेन की राजधानी लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए बंद रहेगा. इसका कारण एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगना बताई गई है. जिस कारण ऐसा किया जा रहा है. आग लगने की वजह से एयरपोर्ट को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. यह आग वेस्ट लंदन के हेस में लगी है. इस वजह से 16 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…
आज पुलिस द्वारा नागपुर हिंसा के आरोपी को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया जाएगा
#watch नागपुर: आज पुलिस द्वारा नागपुर हिंसा के आरोपी को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया जाएगा। pic.twitter.com/c1sVPSIzfs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘हमारे संविधान में कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों पर है. सीमा सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. यह एक सही निर्णय है. इसमें कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन जब कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों की है, तो 76 साल बाद अब ऐसी स्थिति है कि कई तरह के अपराध राज्य की सीमा तक सीमित नहीं रह गए हैं, वे अंतरराज्यीय भी हैं और बहुराज्यीय भी हैं – जैसे नारकोटिक्स, साइबर अपराध, संगठित अपराध गिरोह, हवाला. ये सभी अपराध सिर्फ एक राज्य के भीतर नहीं होते हैं. देश में कई अपराध देश के बाहर से भी भारत में किए जाते हैं. इसलिए इन सबको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय में बदलाव करना जरूरी हो जाता है…’
#watch दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमारे संविधान में कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों पर है। सीमा सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है। यह एक सही निर्णय है। इसमें कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जब कानून और व्यवस्था की… pic.twitter.com/StaLLaSA0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
राहुल गांधी एक ठोस राजनीतिक निर्णय लेने में अयोग्य- BJP
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा- ‘राहुल गांधी की सलाह और सहायता से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने OBC के लिए मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया है… यह न केवल असंवैधानिक है बल्कि दुस्साहसिक भी है… मैं यह बात खुलकर कह सकता हूं कि कर्नाटक सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है… राहुल गांधी एक ठोस राजनीतिक निर्णय लेने के लिए अयोग्य हैं…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी की सलाह और सहायता से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने OBC के लिए मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया है… यह न केवल असंवैधानिक है बल्कि दुस्साहसिक भी है… मैं यह बात खुलकर कह सकता हूं कि कर्नाटक सरकार द्वारा लिया… pic.twitter.com/5eeUO6M9y2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के वादे को पूरा नहीं करने को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
#watch चंडीगढ़, पंजाब: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के वादे को पूरा नहीं करने को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। pic.twitter.com/HSYGmsbSDn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘छावा’ फिल्म पर कहा- ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखना चाहिए तब उन्हें पता चलेगा कि क्रूरता का दूसरा नाम औरंगजेब है. हम आज अपने साथियों के साथ ‘छावा’ फिल्म देखने आए हैं…आक्रमणकारी संत नहीं होता. जिसने धर्मांतरण कराने के लिए बल का प्रयोग किया हो उसके बारे में ऐसा बयान देने वाले के समाजवादी पार्टी के सांसद के बारे में अखिलेश यादव अपनी चुप्पी तोड़ें.’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘छावा’ फिल्म पर कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखना चाहिए तब उन्हें पता चलेगा कि क्रूरता का दूसरा नाम औरंगजेब है। हम आज अपने साथियों के साथ ‘छावा’ फिल्म देखने आए हैं…आक्रमणकारी संत नहीं होता।… pic.twitter.com/2tozDPQBbc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
‘चुनाव में दिल्ली की लगभग आधी आबादी ने AAP वोट दिया…’- सौरभ भारद्वाज
#watch दिल्ली: AAP PAC बैठक में सौरभ भारद्वाज दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष चुने गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “… चुनाव में दिल्ली की लगभग आधी आबादी ने हमें(AAP) वोट दिया था। हमें इन वोटर्स के साथ उन लोगों का भी ध्यान रखना है, जिन्होंने यह सोचकर भाजपा को वोट दिया था कि हमें… pic.twitter.com/sjUkcaax5h
पंजाब AAP के प्रभारी नियुक्त हुए मनीष सिसोदिया
#watch दिल्ली: पंजाब के प्रभारी के रूप में अपनी नियुक्ति पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “… AAP की तरफ से अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने का आदेश दिया है। मैं पिछले कुछ दिनों के अनुभव से कह सकता हूं कि पंजाब के लोगों ने 3 साल पहले जिस तरह अरविंद… pic.twitter.com/ABhPSF0UIO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. इसके साथ ही गोपाल राय और पंकज गुप्ता को गुजरात और गोवा का प्रभारी बनाया गया है.
राष्ट्रगान के दौरान बिहार CM नीतीश कुमार के द्वारा अधिकारियों से बातें करने पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए… स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर बताएंगे या नीतीश कुमार बताएंगे, लेकिन लग रहा है कि अस्वस्थ हैं.’
#watch पटना: राष्ट्रगान के दौरान बिहार CM नीतीश कुमार के द्वारा अधिकारियों से बातें करने पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए… स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर बताएंगे या नीतीश कुमार बताएंगे लेकिन लग रहा है कि… pic.twitter.com/YAWwAz9kSI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी DDA कर्मचारियों को रोकने के लिए यमुना खादर क्षेत्र में पहुंचे, जो उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमणकारी झुग्गियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे थे.
#watch दिल्ली: पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी DDA कर्मचारियों को रोकने के लिए यमुना खादर क्षेत्र में पहुंचे, जो उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमणकारी झुग्गियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे थे। pic.twitter.com/lItVFFJaxU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा- ‘हमारी कोशिश है कि यमुना में आकर जो भी पानी गिरता है वो सारा पानी ट्रीट हो. मैं हर STP(सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) पर जाकर देख रहा हूं कि वे अपनी क्षमता पर चल रहे हैं या नही. उनकी गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं. अगर ढिलाई होगी तो अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी.’
#watch दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “हमारी कोशिश है कि यमुना में आकर जो भी पानी गिरता है वो सारा पानी ट्रीट हो। मैं हर STP(सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) पर जाकर देख रहा हूं कि वे अपनी क्षमता पर चल रहे हैं या नहीं। उनकी गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। अगर ढिलाई होगी… pic.twitter.com/OsRCyKpUFI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
RJD विधायकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.
#watch पटना: RJD विधायकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। pic.twitter.com/A88ERAo8B6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
RJD सांसद मीसा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कल राष्ट्रगान के दौरान बोलते हुए देखे जाने पर- ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको राष्ट्रगान के समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शारीरिक और मानसिक स्थिति सही लग रही थी?.. वे पहले भी अपमानित करते आए हैं… वे आए दिन युवाओं और महिलाओं का अपमान करते हैं…’
#watch दिल्ली: RJD सांसद मीसा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कल राष्ट्रगान के दौरान बोलते हुए देखे जाने पर, “मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको राष्ट्रगान के समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शारीरिक और मानसिक स्थिति… pic.twitter.com/qHjB69rGN4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
जुमे की नमाज को देखते हुए नागपुर के मोमिनपुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई
#watch नागपुर, महाराष्ट्र: 17 मार्च को भड़की हिंसा के बाद नागपुर के मोमिनपुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई। pic.twitter.com/AM9fhexInw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला का किया दर्शन
#watch अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। pic.twitter.com/7CWDGWd6t8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
कर्नाटक विधानसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित
#watch | Ruckus erupts in Karnataka Assembly as BJP MLAs enter the Well of the House and also tear and throw papers before the Speaker’s chair
— ANI (@ANI) March 21, 2025
(Video source: Karnataka Assembly) pic.twitter.com/giejoDxCXF
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा- ‘किसी भी सदन में मोबाइल का इस्तेमाल उचित नहीं है. टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. वो काफी अच्छी टेक्नोलॉजी है. लेकिन मोबाइल का इस्तेमाल गंभीरता को खत्म कर देता है. सदन में अध्यक्ष का निर्णय सर्वोत्तम है.’
#watch दिल्ली: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, “किसी भी सदन में मोबाइल का इस्तेमाल उचित नहीं है। टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वो काफी अच्छी टेक्नोलॉजी है। लेकिन मोबाइल का इस्तेमाल गंभीरता को खत्म कर देता है। सदन में अध्यक्ष का निर्णय सर्वोत्तम है।” pic.twitter.com/pRoAi03rSu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
नक्सली मुठभेड़ में प्राणों का बलिदान देने वाले बीजापुर के डीआरजी जवान राजू ओयाम के पार्थिव शरीर को लोगों ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
#watch बीजापुर (छत्तीसगढ़): नक्सली मुठभेड़ में प्राणों का बलिदान देने वाले बीजापुर के डीआरजी जवान राजू ओयाम के पार्थिव शरीर को लोगों ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/5F2A9QzdU7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
118 करोड़ रुपये में बिकी प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार एम. एफ. हुसैन की पेंटिंग
118 करोड़ रुपये में बिकी प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार एम. एफ. हुसैन की पेंटिंग#mfhusain #mfhusainpainting #latestnews #vistaarnews pic.twitter.com/ukNsxTbf6B
— Vistaar News (@VistaarNews) March 21, 2025
पंजाब सरकार के कृषि मंत्री ने आज शाम 4 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में SKM पंजाब चैप्टर और BKU (उगराहां) के नेताओं की बैठक बुलाई
Punjab Government Agriculture Minister has called a meeting of leaders of SKM Punjab Chapter and BKU (Ugrahan at 4:00 pm in Punjab Bhawan, Chandigarh, today. pic.twitter.com/ZhNSBb0Yng
— ANI (@ANI) March 21, 2025
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को अमृतसर की अजनाला कोर्ट में लाया गया
#watchंजाब | ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को अमृतसर की अजनाला कोर्ट में लाया गया। pic.twitter.com/geExHz6kFJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
आज सुबह मनेर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. FSL की टीम मौके पर पहुंची है.
#watch बिहार | आज सुबह मनेर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। FSL की टीम मौके पर पहुंच गई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/eTAqz8ahiq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
मई 2022 से दिसंबर 2024 के बीच पीएम मोदी के 38 विदेश दौरों पर खर्च हुए ₹258 करोड़, विदेश राज्य मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी
मई 2022 से दिसंबर 2024 के बीच पीएम मोदी के 38 विदेश दौरों पर खर्च हुए ₹258 करोड़, विदेश राज्य मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी#narendramodi #pmmodi #foreignvisits #vistaarnews pic.twitter.com/ztK4xQK5cF
— Vistaar News (@VistaarNews) March 21, 2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग पहुंचे
#watch | Delhi: Former Union Minister Mani Shankar Aiyar arrives at the Pakistan High Commission to attend the Iftar party. pic.twitter.com/itGBMqk1P7
— ANI (@ANI) March 20, 2025