LIVE: दिल्ली हाइकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के तुगलक क्रिसेंट रोड स्थित सरकारी आवास पर दिल्ली पुलिस के टीम पहुंची है. इस टीम में नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश महला मुआयना करने पहुंचे हैं. उनके साथ तुगलक रोड के एसीपी वीरेंद्र जैन और सुप्रीम कोर्ट के दो-तीन कर्मचारी भी अंदर हैं. पुलिस उस जगह और सुरक्षित कर रही है जिस कमरे में जले हुए नोट मिले थे.
बताया जा रहा है कि करीब 2.15 बजे ये सभी अधिकारी जस्टिस वर्मा के आवास पर पहुंचे. ये लोग स्टोर रूम का मुआयना कर रहे हैं, जहां 14 मार्च की रात आग लगी थी. और वहां रुपयों से भरी जाली हुई बोरी मिली थी.
बता दें कि मंगलवार, 25 मार्च को तीन जजों की कमेटी भी जांच करने उनके आवास पर पहुंची थी. तीनों जजों ने करीब 45 मिनट तक मुआयना किया था.
पुणे शहर के केशव नगर इलाके में तीन दुकानों में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं. इसे लिकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘यह जो 8 साल कटे हैं, उसने विकास से कन्नौज को काट दिया. जब भाजपा 8 साल पूरे हुए तो उत्तर प्रदेश पुलिस को ही अपने IAS के खिलाफ FIR लिखनी पड़ी. यह पहली सरकार है जिसके विधायक खुलकर कह रहे हैं कि हमें बदलाव चाहिए. यह सरकार मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती.’
बिहार की राजधानी पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठन का बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्श को RJD का समर्थन मिला है. मुस्लिम संगठनों के इस प्रदर्शन में राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरनास्थल पहुंचे हैं.
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे. आप लोगों की लड़ाई में मजबूती से हम साथ हम खड़े हैं. आप लोग एक कदम चलिएगा तो हम चार कदम चलेंगे. इस कानून को रोकने का काम करेंगे. कुछ लोग साजिश कर देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…
विपक्ष के सवाल पर सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाती है- कांग्रेस MP राहुल गांधी
विपक्ष के सवाल पर सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाती है: कांग्रेस MP राहुल गांधी#rahulgandhi #delhi #congress #bjp #vistaarnews pic.twitter.com/gABGJTwCfe
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर पथराव, खिड़कियों के शीशे तोड़े गए और बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई
#watch आगरा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर पथराव, खिड़कियों के शीशे तोड़े गए और बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Ud69RcUw2A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा- ‘मुख्यमंत्री का 8 साल का मिशन रहा है, प्रधानमंत्री का 2047 तक विकसित भारत का विजन है, इसके लिए उन्होंने जो मानदंड तय किए हैं कि गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास हो, इसी सूत्र को आगे बढ़ाने के मिशन पर मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं…’
#watch | लखनऊ: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री का 8 साल का मिशन रहा है, प्रधानमंत्री का 2047 तक विकसित भारत का विजन है, इसके लिए उन्होंने जो मानदंड तय किए हैं कि गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास हो, इसी सूत्र को आगे बढ़ाने के मिशन पर… pic.twitter.com/bzvwoNPXvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में संविधान सपोर्ट ग्रुप द्वारा जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित किया गया. जंतर-मंतर पर पहुंचे अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा- ‘यह बहुत अच्छी पहल है. मैं 2-3 महीने से इस बारे में पढ़ रहा हूं. आप इस बारे में जितनी जानकारी प्राप्त कर सकें, उतनी जानकारी प्राप्त करें। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से बहुत समय बचेगा.’
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ‘सबसे पहले, आपको उन्हें शिवसेना कहना बंद करना चाहिए. वे शिंदे सेना हैं जो गुंडागर्दी कर रहे हैं… हर कोई जानता है कि महाराष्ट्र के बच्चे भी शिंदे को क्या कहते हैं. हर कोई जानता है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में क्या कहा है… हर कोई जानता है कि राज्यपाल का कैसे दुरुपयोग किया गया… कैसे इस सरकार का गठन असंवैधानिक रूप से किया गया… कुणाल कामरा ने सच कहा है और इसलिए इससे उन्हें ठेस पहुंची है…’
#watch | दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “सबसे पहले, आपको उन्हें शिवसेना कहना बंद करना चाहिए। वे शिंदे सेना हैं जो गुंडागर्दी कर रहे हैं…. हर कोई जानता है कि महाराष्ट्र के बच्चे भी शिंदे को क्या कहते हैं। हर कोई जानता है कि… pic.twitter.com/tDZp1lK5JX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘हमारी पार्टी RJD, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव यहां आपका साथ देने, हम सब आपके हाथ मजबूत करने आए हैं. किसी भी कीमत पर, चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने सदन, विधानसभा व विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है. आज हमने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की लेकिन सदन स्थगित कर दिया गया. हम आपको बताना चाहते हैं कि हम इसमें आपके साथ खड़े हैं… हमारी कोशिश है कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो…’
#watch | पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी पार्टी RJD, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव यहां आपका साथ देने, हम सब आपके हाथ मजबूत करने आए हैं। किसी भी कीमत पर, चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने सदन, विधानसभा व विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक,… https://t.co/bLO0hmY8jn pic.twitter.com/uzDddaGLG3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “मुसलमान उत्तर प्रदेश में सबसे सुरक्षित हैं” वाले बयान पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा- ‘योगी आदित्यनाथ सांप्रदायिक हैं. वह मस्जिदों को तोड़कर मंदिर बनाना चाहते हैं. हम योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं का विरोध करना चाहते हैं…यह (उनका बयान) सही नहीं है. संभल में क्या हुआ? क्या हाल ही में वहां दंगा नहीं हुआ?’
#watch | दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “मुसलमान उत्तर प्रदेश में सबसे सुरक्षित हैं” वाले बयान पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, “योगी आदित्यनाथ सांप्रदायिक हैं। वह मस्जिदों को तोड़कर मंदिर बनाना चाहते हैं। हम योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं का विरोध करना चाहते… pic.twitter.com/Zivd7s4HXu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
हजारीबाग के झंडा चौक पर रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस (जुलूस) के दौरान दो समूहों के बीच हाथापाई और हल्का पथराव हुआ. जुलूस के दौरान एक समूह कुछ गाने बजा रहा था, जिस पर दूसरे समूह ने आपत्ति जताई, जिसके परिणामस्वरूप हाथापाई और पथराव हुआ. फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेट्रो के खंभों और सड़कों से पोस्टर हटवा रहीं
#watch | दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेट्रो के खंभों और सड़कों से पोस्टर हटवा रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
उन्होंने कहा, “सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी अन्य व्यक्ति तक को नहीं है। मेरा सबसे अनुरोध है कि दिल्ली को गंदा न… pic.twitter.com/a6J57eWmgc
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा- ‘बजट सत्र बजट पेश करने और उस पर चर्चा करने के लिए होता है, लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ जब आज की कार्यसूची आई और बजट पेश होने के अगले दिन बजट पर 1 घंटे की चर्चा है… मैं भाजपा से जानना चाहती हूं कि वे क्या छिपा रहे हैं, बजट में ऐसा क्या है जो वे इस पर चर्चा नहीं करना चाहते. सबसे पहले, आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया गया और जब बजट पेश किया गया, तो केवल 1 घंटे की चर्चा, इससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है…’
#watch | दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, “बजट सत्र बजट पेश करने और उस पर चर्चा करने के लिए होता है, लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ जब आज की कार्यसूची आई और बजट पेश होने के अगले दिन बजट पर 1 घंटे की चर्चा है… मैं भाजपा से जानना चाहती हूं कि वे क्या छिपा रहे हैं, बजट में… pic.twitter.com/tL0jZEtLzy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(AIMPLB) के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
#watch | पटना: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(AIMPLB) के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। pic.twitter.com/GysGZPWvIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
RJD सांसद मनोज झा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘नमुना’ कहने पर, कहा- ‘… उनका दर्शन बहुत संकुचित और संकीर्ण है. संविधान, संविधान के मर्म से उन्हें कोई मतलब नहीं… यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है कि ऐसे लोग ओहदेदार बनकर बैठे हैं.’
#watch | दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘नमुना’ कहने पर, कहा, “… उनका दर्शन बहुत संकुचित और संकीर्ण है। संविधान, संविधान के मर्म से उन्हें कोई मतलब नहीं… यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय… pic.twitter.com/ZzutBVRUUo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी पर कहा- ‘यह राजनीति से प्रेरित है, पहले भूपेश बघेल के घर पर ED का छापा और आज CBI का. इसका साफ मतलब है कि भाजपा केवल कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना चाहती है… यह राजनीति से प्रेरित है. मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि इन चीजों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल न करें…’
#watch | चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी पर कहा, “यह राजनीति से प्रेरित है, पहले भूपेश बघेल के घर पर ED का छापा और आज CBI का। इसका साफ मतलब है कि भाजपा केवल कांग्रेस नेताओं को… pic.twitter.com/yZSL2udA8I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि अगले दो दिन केवल बजट पर चर्चा के लिए समर्पित किए जाएं
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि अगले दो दिन केवल बजट पर चर्चा के लिए समर्पित किए जाएं। pic.twitter.com/H8cPKsJfKy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इनका ‘भारत जोड़ो’ ‘भारत तोड़ो अभियान’ का हिस्सा है.
#watch लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इनका ‘भारत जोड़ो’ ‘भारत तोड़ो अभियान’ का हिस्सा है। अगर वे दक्षिण में जाएंगे, तो उत्तर भारत की निंदा करेंगे। उत्तर में आएंगे, तो दक्षिण की निंदा करेंगे।… pic.twitter.com/GAvi9CbyDD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
गाजियाबाद के एक ढाबे में थूक लगा कर रोटी पकाने का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश | गाजियाबाद के एक ढाबे में थूक लगा कर रोटी पकाने का वीडियो वायरल #gaziabad #uttarpradesh #upnews #viralvideo #vistaarnews pic.twitter.com/4KHuSf3Q75
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
विद्युत प्राधिकरण प्रमुख कुलमन घीसिंग को बहाल करने की मांग को लेकर मेपाल के काठमांडु में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की, जिन्हें सोमवार शाम को उनके पद से निलंबित कर दिया गया था. काठमांडू में आयोजित विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला में, दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने संसद के पास नेपाल पुलिस के साथ झड़प की, क्योंकि वे प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे.
#watch काठमांडू, नेपाल: विद्युत प्राधिकरण प्रमुख कुलमन घीसिंग को बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की, जिन्हें सोमवार शाम को उनके पद से निलंबित कर दिया गया था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
काठमांडू में आयोजित विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला में, दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने संसद के… pic.twitter.com/TUMOg2DRqO
आरा रेलवे स्टेशन पर 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क को 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान संभल की शाही जामा मस्जिद में भड़की हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता के लिए नोटिस भेजा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की SIT टीम संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस सौंपने के लिए वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची
#watch दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस की SIT टीम संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस सौंपने के लिए वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/8RmHbVyw6G
कांग्रेस भवन के बाहर ओडिशा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कल रात विधानसभा परिसर से निकाले जाने के बाद भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा
#watch भुवनेश्वर: कांग्रेस भवन के बाहर ओडिशा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कल रात विधानसभा परिसर से निकाले जाने के बाद भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन में विरोध प्रदर्शन करने के बाद 12 कांग्रेस विधायकों को 7 दिनों के लिए सदन से… pic.twitter.com/vejd45l8aq
अभिषेक पल्लव के साथ इन IAS-IPS अफसरों के घर CBI का छापा
Bhupesh Baghel CBI Raid : अभिषेक पल्लव के साथ इन IAS-IPS अफसरों के घर CBI का छापा#bhupeshbaghel #cbi #raid #chhattisgarh #breakingnews #cbiraid #bhupeshbaghel #corruptionprobe #cbiinvestigation pic.twitter.com/hjrlTkI4n5
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025