Vistaar NEWS

North Macedonia के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की मौत, कई घायल

North Macedonia

नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी आग

North Macedonia: रविवार तड़के सुबह नॉर्थ मैसेडोनिया में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कोकानी में स्थित पल्स नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई है. नॉर्थ मैसेडोनिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है.

सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में भीषण आग लगी दिख रही है. आसमान में घना धुआं दिख रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

भारत के दिग्गज सिंगर और संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सिंगर एआर रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. जिसके चलते उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल के मुताबिक, रविवार को अचानक एआर रहमान की तबीयत बिगड़ गई. डाइजेशन की समस्या के चलते उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया. इसके बाद अस्पताल ने Press Note जारी कर सिंगर के ठीक होने की जानकारी दी.

आज से उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से मस्जिद की रंगाई-पुताई के आदेश मिलने के बाद आज से इसका काम शुरू हो गया है. 8 मार्च को आदेश देते हुए HC ने इसकी जिम्मेदारी ASI को सौंपी है. ASI की टीम शनिवार को मस्जिद की रंगाई कराने पहुंची थी. तब नाथ संप्रदाय के महंत ने हरे रंग पर आपत्ति जताई.

अमेरिका तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. US के कई इलाकों में आए इस जबरदस्त तूफान के चलते 32 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सैकड़ों घर भी इस तूफान में तबाह हुए हैं. हजारों वर्ग किलोमीटर जंगल जलकर राख हो गए. प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

A view of the sea
निधि तिवारी

‘खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल हो गए खास, हजारों पुलिसकर्मी चल रहे साथ’- मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के खंडवाला के ठाकुरद्वारा मंदिर में हुए विस्फोट पर कहा- ‘यह बहुत दुख की बात है…अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में पंजाब पुलिस तैनात थी, अरविंद केजरीवाल के साथ करीब 200 गाड़ियां चल रही थीं. आम लोगों को सुरक्षा देने वाली पंजाब पुलिस को खास लोगों की सुरक्षा में लगा दिया गया. खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल इतने खास हो गए हैं कि उनके साथ हजारों पुलिसकर्मी चल रहे हैं…पंजाब में सुरक्षा का कोई माहौल नहीं बचा है…’

A view of the sea
निधि तिवारी

हापुड़ के एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी, दमकल की गाड़ियां आग बुझा रही

निधि तिवारी

हापुड़ CFO मनु शर्मा ने कहा- ‘हमें लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली… JCB की मदद से सामग्री को हटाया जा रहा है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल आग पर 70-80% तक काबू पा लिया गया है…’

निधि तिवारी

संभल के CO अनुज चौधरी ने कहा- ‘…चाहे पुलिस कर्मी हों या प्रशासन- सभी ने कड़ी मेहनत की है. आज हम सभी ने इसका आनंद लिया क्योंकि हमें साल में एक बार ऐसा मौका मिलता है. मैं सभी कर्मचारियों और लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ है.’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर का किया दौरा

निधि तिवारी

बिना हेलमेट स्कूटी चलाने को लेकर कटा Tej Pratap Yadav का चालान

निधि तिवारी

भागलपुर DSP कल्याण आनंद ने कहा- ‘रात में अंतीचक थाना क्षेत्र स्थित कासड़ी गांव में पुलिस वाहन पर कुछ ग्रामीणों ने पथराव किया. जब पुलिस लोगों को शांत कराने गई तो अचानक उनके वाहन पर पथराव किया गया. इस घटना के बाद SSP द्वारा एक टीम गठित कर कल रात छापेमारी की गई. जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि 24 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है… किसी को बख्शा नहीं जाएगा, सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.’

निधि तिवारी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में की प्रार्थना

निधि तिवारी

एआर रहमान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

निधि तिवारी

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स धरती पर लौटेंगे वापस

निधि तिवारी

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने संभल जामा मस्जिद के वाइटवॉशिंग काम पर कहा- ‘हाईकोर्ट का आदेश स्वागत योग्य है और किसी भी धार्मिक स्थल का अपमान करना न तो केंद्र और न ही राज्य सरकार की नीति है. अगर कोर्ट रंगाई-पुताई के काम की अनुमति देता है तो ऐसा होगा…न्यायिक प्रक्रिया निष्पक्ष है और अदालत के आदेशों का सभी को पालन करना चाहिए.’

निधि तिवारी

RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- ‘बिहार में NDA की डबल इंजन सरकार में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, अपराधी राज कायम है. मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. सरकार में बैठे लोग बताएं कि इसे कौन से राज्य की संज्ञा दी जाए जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है… इस सरकार की विदाई में ही बिहार की भलाई है.’


निधि तिवारी

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने असम में कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी पर कहा- ‘अगर उन्होंने (कांग्रेस नेता रीतम सिंह) कोई अपराध किया है, तो कानून को अपना काम करना चाहिए… लेकिन पिछले कुछ दिनों से असम सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे यह संदेह है कि वे कानून का पालन करेंगे या नहीं.’

निधि तिवारी

अमेरिका का हूती विद्रोहियों पर बड़ा हमला, एयर स्ट्राइक में मारे गए 31 विद्रोही

निधि तिवारी

डीएम राजेंद्र पेंसिया, एसपी केके बिश्नोई और सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी आज होली मनाते हुए दिखे

निधि तिवारी

तेज प्रताप यादव के अंगरक्षक कांस्टेबल दीपक कुमार को अब हटाया गया, विधायक के कहने पर सार्वजनिक स्थान पर डांस करते दिखे थे

निधि तिवारी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के डिप्टी सीएम परवेश वर्मा के साथ सुनहरी पुल, कुशक और बारापुला ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा की.

निधि तिवारी

श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर की SLBC सुरंग के अंदर 22 फरवरी से फंसे सात श्रमिकों के लिए बचाव अभियान जारी है. 10 मार्च को सुरंग के अंदर से एक श्रमिक का शव निकाला गया था.

निधि तिवारी

बिहार के भागलपुर में झगड़ा सुलझाने गई थी पुलिस, गांव वालों ने बरसा दिए ईंट-पत्थर… जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

निधि तिवारी

श्रमिकों ने संभल जामा मस्जिद की दीवारों को रंगना शुरू कर दिया

निधि तिवारी

क्यूबा के उप प्रधानमंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज पर्रिला दिल्ली पहुंचे

निधि तिवारी

गुजरात के विस्पी खराड़ी का कमाल, 335.6 किलो के पिलर्स को सबसे देर तक संभालने का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

निधि तिवारी

‘जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा लात’- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

निधि तिवारी

अगरतला रेलवे स्टेशन से 11 किलो गांजा जब्त, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

निधि तिवारी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 12 मार्च को अनुमति दिए जाने के बाद संभल जामा मस्जिद की सफेदी शुरू हो गई है.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में ‘जनता दर्शन’ के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं

निधि तिवारी

भारत का एक और दुश्मन खत्म, लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल की हत्या

Exit mobile version