Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के बाद स्थित फिलहाल नियंत्रण में है. इसे लेकर पुलिस की कार्रवाई भी जारी है. अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. 10 थाना क्षेत्रों में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है. बदमाशों ने कल घर के बाहर खड़ी दर्जनों बाइक को आग के हवाले किया था. सुबह से इस हिंसा पर नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार की कड़ी आलोचना की है.
ओवैसी ने कहा कि ये घटना राज्य सरकार की विफलता का परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि धर्म ग्रंथ जलाए जाने की घटना की पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. ओवैसी का मानना है कि यह हिंसा जानबूझकर कराई गई है और इसके पीछे कुछ खास लोगों का मकसद था.
अब ओवैसी के बयान पर शिवसेना सांसद का पलटवार सामने आया है. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा- ‘पूरा देश जानता है कि ओवैसी जैसे लोग खुद को नेता साबित करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं. वे इस तरह के दंगे कराकर अपना नेतृत्व स्थापित करने की कोशिश करते हैं. इस दंगे के पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए…’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा- ‘नागपुर में जो घटना हुई वो दुखद है, ये सिर्फ अफवाहों की वजह से हुई. नागपुर में ऐसी चीजें कभी नहीं होती हैं, ये बहुत ही शांतिपूर्ण शहर है. कोई इतनी बड़ी घटना नहीं हुई कि विपक्ष इतना शोर मचाए, उन्हें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करके सरकार का समर्थन करना चाहिए… देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के तौर पर जो कहा है वह सही बात है और यही हमारी भूमिका है.’
#watch | दिल्ली: NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “नागपुर में जो घटना हुई वो दुखद है, ये सिर्फ अफवाहों की वजह से हुई। नागपुर में ऐसी चीजें कभी नहीं होती हैं, ये बहुत ही शांतिपूर्ण शहर है। कोई इतनी बड़ी घटना नहीं हुई कि विपक्ष इतना शोर मचाए, उन्हें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील… pic.twitter.com/JPWr5slE5N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
शोपियां जिले के हादीपोरा इलाके में एक IED का पता चला. IED का पता चलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और IED को निष्क्रिय कर दिया गया
#watch | जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के हादीपोरा इलाके में एक IED का पता चला। IED का पता चलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और IED को निष्क्रिय कर दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
(सोर्स: भारतीय सेना) pic.twitter.com/0hOGKUK1CV
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने नागपुर हिंसा पर कहा- ‘महाराष्ट्र में काम अच्छा चल रहा है, योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं. कुछ लोगों को अच्छा काम पसंद नहीं आ रहा है, वे हिंसा चाहते हैं, कुछ लोग हर दिन धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं. यह एक पूर्व नियोजित साजिश है, सरकार इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है…’
#watch | दिल्ली: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने नागपुर हिंसा पर कहा, “महाराष्ट्र में काम अच्छा चल रहा है, योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं। कुछ लोगों को अच्छा काम पसंद नहीं आ रहा है, वे हिंसा चाहते हैं, कुछ लोग हर दिन धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। यह एक पूर्व… pic.twitter.com/0f99ZCSwhj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा- ‘मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था. कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है. एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी. जो युवा कुंभ में गए उन्हें प्रधानमंत्री से रोजगार चाहिए और उसपर भी बोलना चाहिए था… लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष को तो बोलने का मौका दिया जाना चाहिए था लेकिन नहीं देते हैं, यह नया भारत है.’
#watch | दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है। एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने जिनकी… pic.twitter.com/CxuCC0EWcJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘… महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं, एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है. महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र, कोने से आए लोग एक हो गए. लोग अहम त्यागकर मैं नहीं हम की भावना से प्रयागराज में जुटे… जब अलग-अलग भाषा, बोली बोलने वाले लोग संगम तट पर हर-हर गंगे का उद्घोष करते हैं तो ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की झलक दिखती है…’
#watch | लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं, एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है। महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र, कोने से आए लोग एक हो गए। लोग अहम त्यागकर मैं नहीं हम की भावना से प्रयागराज में जुटे… जब अलग-अलग… pic.twitter.com/t2hnMTuWZ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा- ‘वे जिस आंकड़े का जिक्र कर रहे हैं, मैं ये नहीं कह रहा कि अगर आप तुलना करें और हमारा अपराध कम है तो अपराध नहीं है, लेकिन कम से कम उस दौर से तुलना तो होनी चाहिए, 90 के दशक से, उस समय अपराध की क्या स्थिति थी…मुझे लगता है कि जिसने भी 90 का दशक देखा होगा, उसे समझ में आएगा कि तब और अब की स्थिति में काफी बदलाव आया है.’
#watch | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने संसद में महाकुंभ पर प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य पर कहा, “सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास, इतने भव्य आयोजन को इतनी सहजता से आयोजित करना सभी के प्रयासों के बिना संभव नहीं था… मुझे लगता है कि भारतीय संसद की ओर से इस आयोजन को… pic.twitter.com/zy26nBuzRH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
नागपुर हिंसा पर विधानसभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- ‘नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीज़ें जला दी गईं….यह एक सुनियोजित हमला लगता है. किसी को भी कानून- व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है.’
नागपुर हिंसा पर विधानसभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। अफ़वाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीज़ें जला दी गईं….यह एक सुनियोजित हमला लगता है। किसी को भी कानून- व्यवस्था अपने हाथ में… pic.twitter.com/fi8y6rhWWL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
लोकसभा में बोल रहे PM मोदी, महाकुंभ के सफल आयोजन पर किया सबका धन्यवाद
भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा- ‘…यह पूरी तरह से असंवैधानिक है, दरअसल डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने अपनी बहस में कहा था कि धार्मिक आरक्षण देश को तोड़ देगा. यह संविधान के खिलाफ है. कांग्रेस हर चीज के लिए संविधान लाती है. वोट बैंक की खातिर वे राज्य को बांट रहे हैं…’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा, “…यह पूरी तरह से असंवैधानिक है, दरअसल डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने अपनी बहस में कहा था कि धार्मिक आरक्षण देश को तोड़ देगा। यह संविधान के खिलाफ है।… pic.twitter.com/UIyt6WMsx6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैंप कार्यालय परिसर से उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित की जा रही मिनी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
#watch देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैंप कार्यालय परिसर से उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित की जा रही मिनी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/mT6hPcIeu2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
‘नागपुर में हुई हिंसा के पीछे महा विकास अघाड़ी का हाथ है…’- मंत्री संजय शिरसाट
“नागपुर में हुई हिंसा के पीछे महा विकास अघाड़ी का हाथ है… जहां कब्र है, वहां से कोई मुसलमान क्यों नहीं आ रहा है? यहां तक कि मुसलमान भी नहीं चाहते कि वहां कब्र हो.”- नागपुर हिंसा पर बोले महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट@SanjayShirsat77#nagpurviolence #nagpur #nagpurriots… pic.twitter.com/CIsACPe6so
— Vistaar News (@VistaarNews) March 18, 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय संसद पहुंचे
#watch | दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय संसद पहुंचे। pic.twitter.com/o8GjWUYCxY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
नागपुर हिंसा पर भाजपा नेता अनूप संजय धोत्रे ने कहा- ‘यह घटना प्लान घटना है… राजनीति से प्रेरित लोग जिन्हें मुसलमानों के कल्याण की चिंता नहीं है, उन्होंने अपने निजी हितों के लिए ऐसा किया है लेकिन हमारे सीएम देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्री अमित शाह जानते हैं कि ऐसी स्थितियों से कैसे निपटना है…वारदात करने वाले जेल में जरूर जाएंगे…’
#watch दिल्ली: नागपुर हिंसा पर भाजपा नेता अनूप संजय धोत्रे ने कहा, “यह घटना प्लान घटना है… राजनीति से प्रेरित लोग जिन्हें मुसलमानों के कल्याण की चिंता नहीं है, उन्होंने अपने निजी हितों के लिए ऐसा किया है लेकिन हमारे सीएम देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्री अमित शाह जानते हैं कि ऐसी… pic.twitter.com/N7T5Xj72oR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी दफ्तर पहुंचीं
पटना, बिहार: बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी दफ्तर पहुंचीं। pic.twitter.com/gLjD78GscC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
नागपुर हिंसा पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण नहीं है। नागपुर आरएसएस का गण है। यहां पर मुख्यालय है यहां पर मोहन भागवत जी बैठते हैं…वहां पर देवेंद्र जी का निर्वाचन क्षेत्र भी है। वहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है? हिंदुओं को डराने और फिर उन्हें भड़काने के बाद उन्हें दंगों में शामिल करने का यह एक नया तरीका है…”
#watch नागपुर हिंसा पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण नहीं है। नागपुर आरएसएस का गण है। यहां पर मुख्यालय है यहां पर मोहन भागवत जी बैठते हैं…वहां पर देवेंद्र जी का निर्वाचन क्षेत्र भी है। वहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है?… pic.twitter.com/LHwOQZ20KI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में व्यापारी से करीब 80 लाख की लूट हुई
दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में व्यापारी से करीब 80 लाख की लूट हुई
— Vistaar News (@VistaarNews) March 18, 2025
#delhi #breakingnews #crime pic.twitter.com/e1DruJH5Oj
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से की मुलाकात
दिल्ली | लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/uwR0GUbMHZ
नागपुर हिंसा पर भाजपा नेता विक्रम रंधावा ने कहा- ‘वहां की प्रशासन सिस्टम को अच्छे प्रबंधित कर रही है, कानून-व्यवस्था को खराब नहीं होने देना है. दंगे को बढ़ावा नहीं होने देना है…’
#watch जम्मू: नागपुर हिंसा पर भाजपा नेता विक्रम रंधावा ने कहा, “वहां की प्रशासन सिस्टम को अच्छे प्रबंधित कर रही है, कानून-व्यवस्था को खराब नहीं होने देना है। दंगे को बढ़ावा नहीं होने देना है…” pic.twitter.com/lquOkDncc6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
नागपुर हिंसा पर भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा- ‘ऐसी घटना तो नहीं घटनी चाहिए जिस प्रकार की घटना कल नागपुर में हुई है उसकी हम निंदा करते हैं. औरंगजेब भारत में कभी ग्लोरीफाई नहीं हो सकता है. भारत एक सांस्कृतिक देश है भारत की अपनी संस्कृति है और इसकी सभ्यता पर आक्रमण करके उन मुगल आक्रांताओं ने भारत की संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया. यह देश किसी भी कीमत पर उसे अपना आदर्श नहीं मान सकता है…और जो लोग और समाज उसे यहां पर आदर्श बनाने की कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए…’
#watch जम्मू: नागपुर हिंसा पर भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा, “ऐसी घटना तो नहीं घटनी चाहिए जिस प्रकार की घटना कल नागपुर में हुई है उसकी हम निंदा करते हैं। औरंगजेब भारत में कभी ग्लोरीफाई नहीं हो सकता है। भारत एक सांस्कृतिक देश है भारत की अपनी संस्कृति है और इसकी सभ्यता पर आक्रमण… pic.twitter.com/S6HMZCx3ic
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और मौजूदा विधायक ओ. पन्नीरसेल्वम बजट सत्र के लिए पहुंचे विधानसभा
#watch | Chennai | Former CM of Tamil Nadu and current MLA, O. Panneerselvam arrives in the Legislative Assembly for the ongoing Budget session pic.twitter.com/mpCjCre4An
— ANI (@ANI) March 18, 2025
दिल्ली विधानसभा नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत से पहले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा- ‘दो दिन की कार्यशाला है, सभी विधायकों की ट्रेनिंग होगी. विधायकों के लिए ये आवश्यक है जिससे कम समय में ज्यादा कार्य हो सके. जनता के हित में और उनके समस्याओं के समाधान के लिए और नीतिगत तथा कानून बनाने में मदद हो सके.’
#watch दिल्ली विधानसभा नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत से पहले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा,”दो दिन की कार्यशाला है, सभी विधायकों की ट्रेनिंग होगी। विधायकों के लिए ये आवश्यक है जिससे कम समय में ज्यादा कार्य हो सके..जनता के हित… pic.twitter.com/oNmvlzTaX4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
दिल्ली विधानसभा नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा- ‘क्षेत्र में काम करने से पहले अगर सभी विधायकों को एक्सपर्ट जानकारी होगी तो काम करने में आसानी होगी…’
#watch दिल्ली विधानसभा नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, “क्षेत्र में काम करने से पहले अगर सभी विधायकों को एक्सपर्ट जानकारी होगी तो काम करने में आसानी होगी…” pic.twitter.com/DxWylxTBIu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किय. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.
#watch दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। https://t.co/lmf40y7GvR pic.twitter.com/8y1XdSnJU8
‘300 सालों के इतिहास में नागपुर में कोई दंगा नहीं हुआ…’- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
“300 सालों के इतिहास में नागपुर में कोई दंगा नहीं हुआ..”- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा#nagpurviolence #nagpur #nagpurriots #pawankhera #aurangzebcontroversy @Pawankhera pic.twitter.com/VUBHFQ33V3
— Vistaar News (@VistaarNews) March 18, 2025