Bihar: वक्फ संसदीय समिति 12 नवंबर को बिहार दौरे पर रहेगी. वक्फ कानून संशोधन विधेयक को लेकर बनी वक्फ संसदीय समिति राजधानी पटना पहुंचेगी. इसके बाद यह समिति 13 नवंबर को बिहार सरकार और वक्त बोर्ड से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं से मिलकर बातचीत करेगी. वक्फ संसदीय समिति पांच राज्यों का दौरा करेगी जिसमें आखिरी दौरा उत्तर प्रदेश का होगा.
25 संगठनों ने मांगा समय
संयुक्त संसदीय समिति (JPC) वक्फ बोर्ड के मसले पर बिहार की राय जानने 12-13 नवंबर को पहुंचेगी. वह धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से बात करेगी. इस समिति का नेतृत्व जगदंबिका पाल करेंगे. इधर, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र चौहान, प्रधान महासचिव नरेश महतो और प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने कहा कि हमारे अलावा 25 संगठनों ने समिति से मिलने का समय मांगा है.
इसके अलावा महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी JPC के समक्ष अपने विचार रखेंगे. मुस्लिम समुदाय के संगठन, हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के व्यक्ति, विद्वान और अन्य हितधारक JPC के बिहार दौरे के दौरान उसके समक्ष अपने विचार रखेंगे. JPC 12 नवंबर को बिहार आएगी और 13 नवंबर को वापस लौट जाएगी.
जदयू ने किया था बिल का समर्थन
संयुक्त संसदीय समिति का बिहार दौरा बहुत खास माना जा रहा है. क्योंकि जदयू ने लोकसभा में बिल का समर्थन किया था. इसको लेकर पार्टी के अंदर एक खेमा नाराज भी चल रहा है. मुस्लिम संगठन भी नीतीश कुमार से मिलकर अपनी नाराजगी जाता चुके हैं. अब सरकार की तरफ से भी JPC में बात रखी जाएगी. विपक्ष नीतीश कुमार पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगातार लगा रहा है.
बिहार दौरा महत्वपूर्ण
जेडीयू के सहयोग से केंद्र में NDA की सरकार चल रही है. जदयू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को पुरजोर समर्थन किया था, लेकिन बिहार के मुस्लिम संगठन जदयू के फैसले से नाराज चल रहे हैं. विभिन्न मुस्लिम संगठन नीतीश कुमार पर दबाव बना रहे हैं. वहीं नाराजगी दूर करने के लिए नीतीश कुमार बिहार के सिया वक्फ बोर्ड, सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठनों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: “10 दिन में लॉ एंड आर्डर सुधार देगी दिल्ली सरकार”, मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला
वहीं JPC के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि जो भी फीडबैक सरकार की तरफ से लिया गया है और मुस्लिम संगठनों की जो भी चिंता है उन सबको जेपीसी के सामने रखा जाएगा. सिया वक्त बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास का कहना है कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक में 33 बिंदुओं पर हम लोगों की आपत्ति है. हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल चुके हैं. उन्होंने जेपीसी के आने का आश्वासन दिया था.