Bihar News: NDA में वापसी के बाद एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार मुखर नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अब बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला बोला है. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था?’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘सब फालतू बात है, कितने लोगों को रोजगार मिलता है. आप भूल गए हैं अब पढ़ाई कैसी होती है,ये सबको पता है. जब इनका(RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? आप लोग तो बच्चे थे आप लोगों को नहीं मालूम है तो पूछिए कोई यहां से आगे नहीं जाता था, क्या स्थिति थी?’
सीएम नीतीश ने कहा, ‘ये जो बड़ा-बड़ा बिल्डिंग बना है वो कोई नहीं था. ये हम जब 2005 से आए हैं तब से शुरू किए हैं. लेकिन जो बच्चा है और जो बाद में आया है उसको क्या पता है. लोगों का जो इलाज होता था उसके लिए पैसा देना हम शुरू किए. तब देश में कहीं नहीं था लेकिन 2006 में हम ही शुरु किए थे.’
एक-एक काम मेरा कराया हुआ
उन्होंने कहा कि पहले कहीं सड़क भी नहीं थी. हमलोग अपने-अपने इलाके में चलते थे तो पैदल ही चलते थे. केंद्र में मंत्री थे और अपने इलाके में जाते थे तो 12-12 घंटे घूमते थे. नीचे घुमते थे और पैदल चलते थे. अब कहीं पैदल नहीं चला पड़ता है. हर जगह पर घर तक रोड़ बना दी है. अब जो बना है उसको और बढ़ाया जाएगा. एक-एक काम मेरा कराया हुआ है.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: मिडिल क्लास लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद, इनकम टैक्स से मिल सकती है बड़ी राहत
गौतरलब है कि सरकार जाने के बाद आरजेडी और जेडीयू में गठबंधन सरकार के दौरान हुए कामों का क्रिडेट लेने के लिए होड़ मचा हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी सरकार का 17 महीना उनकी सरकार के 17 साल पर भारी पड़ा है. हमने 17 महीने की सरकार में बहुत कुछ कर दिया है. जिसका अब सीएम नीतीश कुमार ने जवाब दिया है.