Bihar News: बिहार में सियासी उठापटक के बीच बीजेपी के सहयोगी जीतन राम मांझी का बयान आया है. हम पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम ने बीते दिनों के दौरान किए गए अपने वादों की फिर से याद दिलाई है. उन्होंने तब कहा कि पहले ही बता दिया था कि 20 से 30 जनवरी के बीच परिवर्तन का समय होगा. अब पूर्व सीएम का दावा है कि उनकी ये पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हो रही है.
जीतन राम मांझी ने कहा, ‘इसके बारे में बहुत दिन पहले तो नहीं लेकिन हाल ही में हमने कहा था कि 20 जनवरी के बाद 30 या 31 या 25 जनवरी के करीब बिहार में परिवर्तन होगा. नीतीश कुमार ने बीते दिनों में राजद के खिलाफ बहुत सारी बातों को कहा है. चाहे लॉ एंड ऑर्डर की बात हो, विकास की बात हो या परिवारवाद की बात हो. इन सारी बातों से हमलोग कयास लगा रहे थे कि अब इन लोगों को कयास चलने वाला नहीं है.’
पूर्व सीएम ने कहा, ‘वही बात अब दिख रही है. कब होगा दिन नहीं कह सकता हूं और समय नहीं बता सकता हूं. लेकिन अंदाज लगाता हूं कि अब बहुत दिनों तक इनलोगों का गठबंधन नहीं चलेगा. नीतीश कुमार के दिमाग में बात आई थी या बात लाई गई थी कि विपक्ष पार्टियों के ओर से आपको प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाएंगे. उनका वो भी सपना टूट गया है. अब वो चेहरा कांग्रेस के अध्यक्ष हो गए हैं.’
बिहार में आज नहीं तो कल हो जाएगा बड़ा खेला? राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का बड़ा दावा, कहा- पहले ही बता दिया था कि 20 से 30 जनवरी के बीच परिवर्तन का समय होगा.#BiharPolitics #JitanRamManjhi #VistaarNews #NitishKumar pic.twitter.com/KUELNGPyl6
— Vistaar News (@VistaarNews) January 26, 2024
अपना भविष्य तलाशें
उन्होंने कहा, ‘अब उनका सपना टूट गया है. अब ये क्या कर सकते हैं ऐसी हालत में एक ही बात हो सकती है कि वो जिस गठबंधन में हैं उससे नाता तोड़ दें. नाता तोड़कर दो ही विकल्प है कि चुनाव आ गया है अपना काम करें. अगर नहीं तो दूसरे गठबंधन के साथ बात करें और अपना भविष्य तलाशें. इसी आधार पर हम कहते रहे हैं कि जनवरी में 20 से 30 के बिहार की राजनीति में परिवर्तन का समय होगा.’
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: महिला अग्निवीरों ने कर्तव्य पथ पर दिखाया जोश, फ्रांसीसी सेना के बैंड ने भी मोहा मन
वहीं राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “अभी चर्चा लगातार है कि(नीतीश कुमार) फिर NDA गठबंधन में आएंगे. यह बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं इसीलिए वहां से निकलना चाहते हैं. अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है.”