Vistaar NEWS

Bihar News: सीएम नीतीश के बयान पर लालू यादव की बेटी का पलटवार! कहा- ‘नीयत में ही खोट, कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां’

Rohini Lalu Yadav

लालू यादव के साथ रोहिणी आचार्य (फोटो- सोशल मीडिया)

Bihar News: बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल बढ़ी हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने राजनीति में परिवारवाद पर बयान देकर माहौल को हवा दे दी है. उनके इस बयान को लालू परिवार के खिलाफ माना जा रहा है, जिसके बाद से दोनों दलों के कई नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

रोहिणी ने लगातार तीन पोस्ट अपने सोशल मीडिया के एक्स पर किया था. हालांकि अभी इसपर कोई सियासी बयानबाजी शुरू होती उससे पहले ही उन्होंने अपने ये पोस्ट डिलीट कर लिया. उन्होंने पहले पोस्ट में लिखा, ‘समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.’

दो और पोस्ट में लिखी ये बात

आरजेडी सुप्रीमो की बेटी ने लिखा, ‘खीज जताए क्या होगा. जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट.’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां.’

दरअसल, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान होने के बाद उनकी जयंति पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था, ‘कर्पूरी ठाकुर ने अपने परिवार को राजनीति में कभी आगे नहीं बढ़ाया. अब लोग अपने परिवार को राजनीति में आगे बढ़ाते हैं. हमने कर्पूरी जी से सीखकर परिवार को में किसी को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया है.’

ये भी पढ़ें: Bihar News: मोदी सरकार के फैसले से विपक्ष भी गदगद, धुर विरोधी भी कर रहे तारीफ

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत किया था. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का इस फैसले के लिए धन्यवाद किया था. इसके अलावा जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी पीएम मोदी की तारीफ की थी. बता दें कि रामनाथ ठाकुर पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं.

बीते कुछ दिनों के दौरान बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए राजनीति के जानकार जेडीयू के एनडीए के साथ आने का दावा कर रहे हैं. इस वजह से भी कुछ दिनों से बिहार में राजनीतिक पारा हाई है.

Exit mobile version