NEET Paper Leak Case: देशभर में नीट यूजी पेपर को लेकर बवाल मचा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीबीआई ने मामले की जांच तेज कर दी है. इस बीच बिहार सरकार ने केंद्र को जानकारी दी है कि उनकी जांच में स्पष्ट तौर पर पेपर लीक के संकेत मिल रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नीट पेपर लीक से जुड़े कथित जले हुए पेपर के 68 सवालों का मिलान असली पेपर से किया है.
इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बिहार पुलिस ने जिस घर में गिरफ्तार अभ्यर्थी रह रहे थे, वहां से जले हुए पेपर के टुकड़ों को बरामद किया है और यह पेपर झारखंड के परीक्षा केंद्र का है, जिसका मिलान यूनिक परीक्षा केंद्र कोड से किया गया है. जिस स्कूल में यह पेपर पहुंचना था वह सीबीएसई से मान्यता प्राप्त एक निजी स्कूल है.
CBI को सौंपी गई जांच
शिक्षा मंत्रालय ने नीट यूजी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों का मामला सीबीआई को सौंप दिया है. वहीं, ईओयू ने इस मामले में रविवार (23 जून) को पांच और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिससे पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 18 हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 5 मई 2024 को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की थी.
ये भी पढ़ेंः 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज, PM मोदी सहित 280 सांसद लेंगे शपथ
कांग्रेस ने CBI जांच पर उठाए सवाल
उधर, कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई जांच पर सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन है. सीबीआई का राजनीतिकरण किया जा रहा है. सरकार अपना चेहरा बचाने की कोशिश करेगी. इसलिए, सीबीआई जांच निष्पक्ष नहीं होने वाली है. इसलिए, हम मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी की मांग कर रहे हैं.” वहीं, राहुल गांधी ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “नीट देने वाले हजारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं. उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक इंडिया आपके साथ है.”