Bihar Road Accident: बिहार में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. लखीसराय में हुए इस हादसे के बाद पुरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो से भरी सवारी ने किसी अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी, जिसके बाद ये सड़क हादसा हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क हादसा काफी दर्दनाक था. ऑटो और गाड़ी की टक्कर में 9 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि ऑटो सवाल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस की दी गई और उसके बाद घायलों को आम लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया.
ये सड़क हादसा लखीसरास से सिकंदरा को जाने वाली रोड पर बिहरौरा गांव के पास हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय ये घटना हुई उस वक्त ऑटो में कुल 15 लोग सवाल थे, इनमें 9 ऑटो यात्रियों की मौत हो चुकी है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं कुछ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
ऑटो सवार लौट रहे थे घर
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में मरने वालों में सभी यात्री मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के जांघेरा गांव के रहने वालें हैं. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में दी गई जानकारी में बताया गया कि ऑटो सवार सभी यात्री अपने घर जा रहे थे, ये सभी केटेरर्स का काम करते हैं.
पुलिस ने बताया कि इसी बीच रात को दूसरे तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. अब ट्रक की तलाश जारी है और पुलिस घटना की जांच कर रही है.