Vistaar NEWS

BJP Candidate List: हंस राज हंस से लेकर गौतम गंभीर तक…दिल्ली में बीजेपी ने 7 में से 6 सांसदों के बदले टिकट

BJP Candidate List

BJP Candidate List

BJP Candidate List: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दिल्ली के बचे दो सीटों पर नए उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है. इन दोनों सीटों पर भी बीजेपी ने मौजूदा सांसदों के ट‍िकट काट द‍िए हैं. पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और उत्‍तर पश्‍च‍िम द‍िल्‍ली से हंस राज हंस का ट‍िकट बीजेपी ने काट द‍िया है. इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली की 5 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया था. दरअसल, गौतम गंभीर पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. इस बार पूर्वी द‍िल्‍ली से हर्ष मल्‍होत्रा को ट‍िकट द‍िया है. वहीं हंस राज हंस का ट‍िकट काटकर बीजेपी ने उत्‍तर पश्‍च‍िम द‍िल्‍ली की आरक्ष‍ित सीट से योगेन्‍द्र चंदोल‍िया को ट‍िकट द‍िया है.

दिल्ली के इन सांसदों का कटा टिकट

बता दें कि बीजेपी ने पहली सूची 2 मार्च को जारी की थी. पार्टी के इस लिस्ट में चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत और दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया. वहीं पार्टी ने मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा का टिकट काट दिया था. इस बार बीजेपी ने दिल्ली के 7 संसदीय सीट में से 6 पर उम्मीदवारों टिकट बदले हैं. सिर्फ मनोज तिवारी को एक बार फिर से रिपीट किया गया है.

बताते चलें कि दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं इस बार बीजेपी से मुकाबला करने के लिए आप ने कांग्रेस से गठबंधन किया है. दिल्ली में 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.

Exit mobile version