Vistaar NEWS

BJP Candidate List: नितिन गडकरी से लेकर अनुराग सिंह ठाकुर तक…BJP की दूसरी लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल

बीजेपी के बड़े नेता

बीजेपी के बड़े नेता

BJP Candidate List: बीजेपी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 72 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर निर्णय लेने के लिए सोमवार को अपनी दूसरी बैठक की, जिसमें पीएम मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अंतिम सूची पर मुहर लगाई. बीजेपी की दूसरी सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं.

बीजेपी की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग सिंह ठाकुर, प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल शामिल हैं. अनुराग सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की हमीपुर सीट से, गडकरी को नागपुर से, प्रल्हाद जोशी को धारवाड़ से, पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर से, राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को बेंगलुरु उत्तर से, तेजस्वी सूर्या को बेंगलुरु दक्षिण से और त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार से टिकट दिया गया है.

हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहली सूची में भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. हालांकि, उनमें से दो भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह और उपेन्द्र रावत, अपनी पसंद पर विवाद पैदा होने के बाद पीछे हट गए.

Exit mobile version