Waqf Law: वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में वक्फ कानून लागू ना करने की बात कही है. जिसको लेकर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि भारत की संवैधानिक व्यवस्था में कोई भी राज्य केंद्र के द्वारा पारित कानून को लागू करने से मना नहीं कर सकती है. ममता बनर्जी का ये बयान दिखाता है कि इंडी गठबंधन के हाथ में संविधान खतरे में है.
‘ममता की सरकार उग्र तत्वों की बंधक बन गई है’
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह नगर पालिका और जिला परिषद राज्य की विधानसभा से पारित कानून को पारित करने से मना नहीं कर सकती है. ऐसे ही भारत की संवैधानिक व्यवस्था में कोई भी राज्य केंद्र के द्वारा पारित कानून को लागू करने से मना नहीं कर सकती है. यदि ममता बनर्जी कानून को लागू करने से मना कर रही हैं, तो इसका मतलब है कि इंडी गठबंधन के दलों के हाथों में संविधान खतरे में है.
ममता बनर्जी ने जिस तरह उग्र और आपराधिक तत्वों को साथ में लेकर सत्ता चलाई है, अब ममता सरकार उन अराजक तत्वों की बंधक हो गई है. अब वह चाह कर भी कुछ नहीं कर सकती हैं. मैं उनकी विवशता समझ सकता हूं.’
ममता बनर्जी बोलीं- पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून नहीं लागू होगा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को फिर हिंसा भड़क गई. हिंसक भीड़ ने हरगोविंद दास (पिता) और चंदन दास (बेटे) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है. हिंसा के बीच ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा.
शुभेंदु अधिकारी बोले- NIA करे जांच
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. उन्होंने राज्य में हो रही हिंसा की NIA जांच की मांग की है. शुभेंदु ने कहा कि मुर्शीदाबाद की सीमा पश्चिम बंगाल से लगी हुई है. यह इलाका संवेदनशील है. ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए कि हिंसा के पीछे कौन शामिल है.
ये भी पढे़ं: ‘मुर्शिदाबाद में हो केंद्रीय बलों की तैनाती’, हिंसा के बाद HC ने दिया आदेश; भीड़ ने पीट-पीटकर पिता-बेटे को मार डाला