Vistaar NEWS

Karnataka: विधानसभा में PAK के समर्थन में नारे पर घमासान, BJP ने दिखाई आरोपी की राहुल गांधी के साथ तस्वीर, कहा- फुंक चुका है कांग्रेस का ट्रांसफॉर्मर

Gaurav Bhatia, Pakistan Zindabad Slogan in Karnataka

BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया

Pakistan Zindabad Slogan in Karnataka: भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को ‘भारत तोड़ो अन्याय यात्रा’ बताते हुए आड़े हाथों लिया.

फोटो दिखाकर किए बड़े दावे

गौरव भाटिया ने मामले में गिरफ्तार 3 लोगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई फोटो दिखाकर बड़े दावे किए. उन्होंने कहा कि जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, उनमें से ‘भारत तोड़ो अन्याय यात्रा’ के दौरान आरोपी मोहम्मद इल्ताज राहुल गांधी के गले लग रहा है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी उस व्यक्ति को छप्पी दे रहे हैं.’ उन्होंने सवालिया अंदाज में पूछा कि क्या यह व्यक्ति महज एक बार राहुल गांधी से ऐसे मिला है. कांग्रेस पार्टी की टुकड़े-टुकड़े मानसिकता है उसे बढ़ावा किसने दिया है.

‘कांग्रेस को बिजली चाहिए तो पाकिस्तान से’

उन्होंने एक और फोटो दिखाते हुए कहा कि मोहम्मद इल्ताज कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, नासीर हुसैन, अजय माकन, सैम पित्रोदा, शशि थरूर और डीके शिवकुमार के साथ है. उन्होंने तीसरे आरोपी को लेकर कहा कि मोहम्मद शफी के साथ भी कांग्रेस का हर बड़ा नेता दिखाई दे रहा है. उन्होंने फिर कहा कि आज कांग्रेस का ट्रांसफॉर्मर फूंक चुका है. उसके बाद अगर उन्हें बिजली चाहिए तो पाकिस्तान से चाहिए.

यह भी पढ़ें: Karnataka: ‘पाकिस्तान BJP के लिए दुश्मन, हमारे लिए नहीं…’, कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, राष्ट्रविरोधी भावनाएं भड़काने का आरोप

BJP विधायक-मुख्य सचेतक ने की थी शिकायत

बता दें कर्नाटक में 27 जनवरी को राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के बाद विधानसभा के भीतर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी हुई. इस पर BJP ने जमकर विरोध करते हुए मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. BJP के विधायक और मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल और एमएलसी रविकुमार ने विधान सौधा पुलिस स्टेशन में नासीर हुसैन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें मोहम्मद इल्ताज, मुनव्वर अहमद और मोहम्मद शफी का नाम शामिल है.

Exit mobile version