Vistaar NEWS

पहले कार पर फेंके बम, फिर 6 राउंड चलाईं गोलियां’, बंगाल बंद के दौरान BJP नेता पर जानलेवा हमला

Kolkata Bandh

बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे पर हमला

Bengal Bandh: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में बंगाल में बवाल जारी है. ममता बनर्जी सरकार के विरोध में छात्रों के नबन्ना अभियान प्रोटेस्ट पर पुलिस के बल प्रयोग के विरोध में आज बीजेपी का 12 घंटे का बंगाल बंद है. इस दौरान बीजेपी के एक स्थानीय नेता पर हमला किया गया. इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अज्ञात शख्स बीजेपी के स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग कर रहा है.

हमलावर ने बीजेपी नेता की कार पर छह राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में कार का शीशा टूटकर गोली ड्राइवर को लगती है. प्रियांगु भी इस हमले में घायल हो जाते हैं. इस हमले में कुल दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- Bengal Protest: हुगली में रेलवे ट्रैक पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, अलीपुरद्वार में कई हिरासत में लिए गए

शुभेंदु अधिकारी का टीएमसी पर आरोप

इस हमले के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे ने बीजेपी नेता के वाहन पर फायरिंग की. वाहन के ड्राइवर को गोली लगी है. इस तरह ममता बनर्जी और टीएमसी बीजेपी को सड़कों को हटाने की कोशिश कर रही है. बंद सफल रहा है और लोगों ने इसका दिल से स्वागत किया है. पुलिस और टीएमसी का टॉक्सिक कॉकटेल अब बीजेपी को डरा नहीं पाएगा.

“ये सोची समझी रणनीति के तहत हुआ”

बीजेपी बंगाल के नेता अर्जुन सिंह ने इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रियांगु पांडे हमारी पार्टी के नेता हैं. वो गाड़ी से आ रहे थे. जैसे ही गाड़ी पहुंची है बम चलाया गया है. गाड़ी के नहीं रुकने पर गोली चलाई गई है. ड्राइवर को माथे पर गोली लगी है. गोली लगने के बाद वह गिर गया. कई राउंड गोलियां चलाई गई हैं. ये एसीपी की मौजूदगी में हुआ है. ये सोची-समझी रणनीति के तहत हुआ है.

Exit mobile version