Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल तेज हो हई है. समीकरणों के साधने के लिए राजनीतिक दल सियासी बिसात बिछाने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने बीती रात करीब सुबह चार बजे तक उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया. माना जा रहा है कि पार्टी ने इस दौरान करीब 100 सांसद प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं. वहीं जानकार सूत्रों की ओर से मिल रहे संकेत के अनसार पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट पर बॉलीवुड अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को भाजपा बतौर प्रत्याशी उतार सकती है.
बाबुल सुप्रियो ने दो बार दर्ज की है जीत
29 फरवरी की देर रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ. सूत्रों के अनुसार अभिनेता से नेता बने TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की सीट पर पार्टी भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत कई सितारों के नाम पर विचार कर रही है. बता दें कि 2014 से 2019 और 2019 से 2022 तक बाबुल सुप्रियो इस सीट से सांसद रहे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और 2021 के बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की और ममता सरकार में मंत्री बने.
2019 से अग्निमित्र पॉल को मिला था टिकट
वहीं 2022 में आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया. वहीं बीजेपी से अग्निमित्र पॉल को टिकट दिया गया. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस सीट से बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने करीब 3 लाख वोटों से अग्निमित्र पॉल को हराया था. शत्रुघ्न सिन्हा को 6 लाख 56 हजार वोट मिले थे. वहीं अब बीजेपी इस सीट पर फिर से अपना परचम लहराना चाहती है. इसलिए ही आसनसोल संसदीय सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत कई सितारों के नाम पर विचार-विमर्श कर रही है.