Vistaar NEWS

महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, मीरा भयंदर से इन्हें दिया टिकट

Maharashtra Assembly Elections

देवेन्द्र फडणवीस और अमित शाह

Maharashtra Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में दो उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. बीजेपी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है जबकि उमरेड सीट से सुधीर पारवे को चुनावी मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज (29 अक्टूबर) अंतिम तारीख है, पर अब भी महाराष्ट्र में दोनों प्रमुख गठबंधनों महायुति और महा विकास अघाड़ी ने सभी 288 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.

महायुति ने किया 281 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान 

महायुति में बीजेपी के साथ एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का गुट शामिल है. इसके अलावा इस गठबंधन में रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पार्टी और जन सुराज्य शक्ति पार्टी जैसी कुछ छोटे स्थानीय दल भी हैं. 

महायुति ने अब तक 288 में से 281 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. महायुति को अभी भी 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है. इस गठबंधन में बीजेपी ने 148 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, शिंदे की शिवसेना 78 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अजित पवार का एनसीपी गुट 49 सीटों पर मैदान में उतरेगा, और अन्य सहयोगी दल 6 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगे. 

यह भी पढ़ें:  जीशान सिद्दीकी और सलमान को जान से मारने की धमकी, कॉलर ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महा विकास अघाड़ी ने किया 281 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी शामिल हैं. एमवीए ने अब तक 265 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें कांग्रेस ने 102 सीटों पर, शिवसेना (यूबीटी) ने 84 सीटों पर, और शरद पवार के एनसीपी गुट ने 82 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इस गठबंधन को अभी 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने बाकी हैं. 

Exit mobile version