14 मार्च से पहले BJP को मिल जाएगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, दक्षिण भारत से पार्टी का नया मुखिया बनाने की तैयारी

सूत्रों का मानना है कि 14 मार्च तक बीजेपी अपनी पार्टी के नए मुखिया का ऐलान कर देगी. इस बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी दक्षिण भारतीय को बनाया जा सकता है.
CG News

बीजेपी

BJP President: भारत की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उत्सकुता हर किसी को है. जानकारी के मुताबिक़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया मार्च के शुरुआती सप्ताह से ही शुरू हो जाएगी. सूत्रों का मानना है कि 14 मार्च तक बीजेपी अपनी पार्टी के नए मुखिया का ऐलान कर देगी.

दक्षिण भारतीय चेहरे का हो सकता है चुनाव

इस बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी दक्षिण भारतीय को बनाया जा सकता है. क्योंकि, बीजेपी उत्तर से लेकर पश्चिम और पूर्वी भारत में अपनी स्थिति मज़बूत बना चुकी है. सिर्फ़ दक्षिण भारत में कई ऐसे क़िले हैं, जिन्हें फ़तह करना एक बड़ी चुनौती है. लिहाज़ा, दक्षिण भारतीय चेहरे के दम पर पार्टी अपने विस्तार का खाका तैयार कर रही है.

माना जा रहा है कि 18 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ग़ौरतलब है कि बीजेपी के संविधान के मुताबिक़ राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तभी हो सकता है जब देश के आधे राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव संपन्न हो जाए. ऐसे में यह दौर भी जल्द सिमटने वाला है. क्योंकि, राज्यों के अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है. केंद्रीय नेतृत्व इसको लेकर कई बैठकें कर चुका है.

यह भी पढ़े: ‘मैं बांग्लादेश को PM Modi पर छोड़ता हूं…’, जब डीप स्टेट के सवाल पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

दक्षिण भारत से बीजेपी के अध्यक्ष होते रहे हैं. इनमें बंगारू लक्ष्मण और वेंकैया नायडू का नाम सबसे ऊपर है. 2002-2004 के दरम्यान आंध्र के रहने वाले वेंकैया नायडू बतौर दक्षिण भारतीय आख़िरी अध्यक्ष रहे. ऐसे में अगर चुनाव का आधार दक्षिण भारतीय चेहरा रहता है, तो 20 साल बाद यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी.

ग़ौरतलब है कि जेपी नड्डा फ़िलहाल एक्स्टेंशन के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर क़ाबिज़ है. हालाँकि, वह मोदी सरकार में मंत्री भी हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी ने कई मोर्चों पर अपना ज़बरदस्त विस्तार हासिल किया है. लेकिन, इस बार चेहरा बदलने को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही मन बना लिया है.

ज़रूर पढ़ें