Vistaar NEWS

Delhi में BJP का सर्वे, जानिए कितनी सीटों पर AAP से है सीधी टक्कर, ‘आप’-कांग्रेस के गठबंधन से कितनी बदलेगी तस्वीर?

BJP

दिल्ली बीजेपी

BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब लगभग दो महीने का समय बचा हुआ है. सभी पार्टियां अब जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. आम आदमी पार्टी ने अब तक उम्मीवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें कुल 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. दूसरी ओर बीजेपी ने अब तक किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. दिल्ली बीजेपी के आंतरिक सर्वे में यह दावा किया गया है कि 70 सीटों में से 40 पर उनकी आम आदमी पार्टी के साथ सीधी टक्कर है.

40-47 सीटों पर होगी सीधी टक्कर

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी दिल्ली में अपने इंटरनल सर्वे में 40-47 सीटों पर अपने आप को मजबूत आंक रही है. एक बीजेपी नेता ने कहा कि अगर आप और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी की 47 सीटों पर लड़ाई होगी. वहीं अगर आप और कांग्रेस अलग-अलग लड़ते हैं, तो 40 सीटों पर बीजेपी और आप में सीधी लड़ाई होगी. बीजेपी नेता ने यह भी माना कि नई दिल्ली, ओखला, ग्रेटर कैलाश औक मालवीय गगर में आम आदमी पार्टी को बढ़त है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की मांग, एलजी ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

कौन-कौन हो सकते हैं उम्मीदवार

इस रिपोर्ट के अनुसार, पटपड़गंज से वीरेंद्र सचदेवा, कृष्णा नगर से बरखा शुक्ला सिंह, कस्तूरबा नगर से अनिल शर्मा, जंगपुरा से इम्प्रीत बख्शी, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, नई दिल्ली से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, गांधी नगर से अनिल बाजपेयी, कृष्णा नगर से अरविंदर सिंह लवली, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली कैंट से रविंदर लोहिया को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जल्द ही जारी हो सकती है. सूत्रों की मानें तो स्टेट इलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद 14 और 15 दिसंबर को सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होनी है, जिसके बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान किया जा सकता है.

Exit mobile version