Vistaar NEWS

Meerut Murder Case: मुस्कान का प्रेमी साहिल क्या करता था जादू-टोना? कमरे की दीवारों पर तंत्र-मंत्र की तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप

Meerut Murder Case

प्रेमी साहिल के कमरे की दीवार पर मिला तंत्र-मंत्र की तस्वीर

Meerut Murder Case: मेरठ मर्डर केस में एक नया मोड़ सामने आया है. दिल दहलाने वाले इस मामले में नया मोड़ साहिल को लेकर आया है. सौरव राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था. अब यह मामला सबके सामने है. बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान ने नशे का इंजेक्शन लेते थे. वहीं यूपी पुलिस ने साहिल के घर की तलाशी ली है. इस दौरान साहिल के कमरे की दीवारों ने सभी को चौंका दिया है. पुलिस को शक है कि साहिल तंत्र-मंत्र तो नहीं करता था?

प्रेमी के कमरे की दीवारों पर तंत्र-मंत्र की तस्वीरें

यूपी पुलिस ने सौरव राजपूत मर्डर केस के आरोपी साहिल के कमरे की छानबीन की. जिसे देख कर कोई हैरान है. आरोपी साहिल के कमरे की दीवारों पर बानी तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि वह किस तरह की मानसिकता का था. उसके कमरे के एक कोने में बीयर और शराब की बोतलें पड़ी थी. इससे यह मालूम होता है कि वह नशे का आदी था.

साहिल के दीवार पर शिव भगवान की तस्वीर है. इसी के साथ ही एक दीवार पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीर भी बनी हुई है. चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा है. साहिल जिस किराए के कमरे में रहता है, वहां की दीवारों पर सिगरेट गांजे की तस्वीरें भी हैं. इस कमरे में तीन लड़के किराये पर रहते थे. फिलहाल पुलिस ने कमरे को बंद कर दिया है.

साहिल की मरी हुई मां ने सौरभ का वध करने को कहा- मुस्कान

अब इस मामले पर एसपी सिटी मेरठ ने बताया कि मर्डर की सारी प्लानिंग मुस्कान की थी. मुस्कान ने कुछ स्नैप चैट पर फेक ID बना रखी थी. अपने प्रेमी साहिल को कहा कि साहिल तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थीं और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा. साहिल इस तरह की बातों में विश्वास करता था.

इसके बाद मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछा कि पूजा करने के बाद जहां पूजा का सामान दबाया जा सके. वो प्लान कर रही थी कि कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद सौरभ को जमीन में गाढ़ा जा सके. जब उसे पता चला कि सौरभ फरवरी में आ रहा है तो उसने चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदे और बेहोशी की दवाई खरीदी और फिर मर्डर किया.

यह भी पढ़ें: Punjab Police ने 13 महीने बाद खाली कराया शंभू बॉर्डर, बुलडोजर से तोड़े किसानों के टेंट, हिरासत में डल्लेवाल-पंधेर समेत कई किसान नेता

बेटी को फांसी दे दो

इस हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता ने भी बेटी को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने ही बेटी को पुलिस के हवाले किया है. सौरभ अच्छा लड़का था, हमारी बेटी ही खराब थी. उन्होंने ये भी बताया कि सौरभ मेरी बेटी से बहुत प्यार करता था. साहिल खुद नशा करता है और उसी ने मेरी बेटी को भी नशा सिखाया. मेरी बेटी भी नशे का इंजेक्शन लगाती थी और गांजा पीती ती. सौरभ की 6 साल की बेटी अब हमारे साथ है.

Exit mobile version