Vistaar NEWS

CAA का विरोध, टाइमर बम का ऑर्डर और मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े तार… इमराना की गिरफ्तारी के बाद खुल रहा है ‘काला राज’

इमराना

इमराना

UP News: देश में एक बार फिर से CAA की चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इस घोषणा से राष्ट्र-विरोधी तत्व देश को अस्थिर करने की साजिश रचनी शुरू कर दी. हालांकि, इस बात पर यकीन करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ये सच है कि भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही थी. लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस और ATS ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल, ATS ने पिछले दिनों जावेद नाम के एक युवक को मेरठ से गिरफ्तार किया था. शख्स के पास से भारी मात्रा में टाइमर बम बरामद किया गया था.

जावेद से जब पूछताछ की गई तो उसने इमराना का नाम लिया. अब यूपीएसटीएफ में टाइमर बम का ऑर्डर देने वाली कथित मास्टरमाइंड इमराना को गिरफ्तार कर लिया है.

कौन है ‘टाइमर बम’वाली इमराना?

यूपी पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर की रहने वाली इमराना कथित तौर पर CAA लागू होने के खिलाफ भारत में दंगे भड़काने की तैयारी कर रही थी.वह न केवल लोगों को कट्टरपंथी बना रही थी बल्कि कथित तौर पर बमों के वितरण और निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी.इमराना ने हाल ही में टाइमर बम बनाने का ऑर्डर दिया था जिसका इस्तेमाल देश भर में आतंकवादियों द्वारा किया जाना था.हालांकि, पुलिस, एसटीएफ और एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं और उन्होंने उसे गिरफ्तार करके उसकी योजना को विफल कर दिया है. पुलिस पहले जावेद तक पहुंची और उसी रास्ते इमराना तक पहुंचने में कामयाब हो पाई.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की तारीफ, कांग्रेस से नाराजगी…क्या पहले से BJP में शामिल होने की पटकथा लिख रहे हैं मनीष तिवारी?

मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमराना कथित तौर पर टाइम बम बनाने में शामिल है और उसे मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है. मुजफ्फरनगर पुलिस, एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. वहीं पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इमराना ने कथित तौर पर मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान और सीएए के विरोध में भड़काने वालों को 100 से ज्यादा बम बांटे थे. सुरक्षा एजेंसियों ने दो दिन पहले जावेद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था और उसके पास से चार टाइम बम बरामद किए थे. पूछताछ करने के बाद जावेद ने ही इमराना का नाम बताया था. अब इमराना से पूछताछ जारी है. आगे और भी खुलासे हो सकते हैं.

Exit mobile version