Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर का सेवन करने के बाद पांच लोगों की हालत गंभीर हो गई है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. बताया गया है कि पीड़ितों को मुंह से खून निकलने लगा.
रेस्तरां का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि पीड़ितों ने खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर का विकल्प चुना. हालांकि, कथित रूप से उसे लेने के बाद जलन का अनुभव हुआ, उसके बाद उल्टियां आने लगीं. वे भयभीत हो गए, उनके मुंह से खून निकलने लगा.
यहां देखें वीडियो
https://twitter.com/SabirSh48723440/status/1764712215255671011?s=20
पुलिस ने दर्ज किया मामला
रिपोर्ट के अनुसार, सभी पांच पीड़ितों को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां 5 में से दो की हालत बहुत खराब है. कथित तौर पर माउथ फ्रेशनर में एसिड मिला हुआ था. खेड़कीदौला पुलिस थाना में केस दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में ग्रेटर नोएडा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि शनिवार (2 मार्च) रात वह अपनी पत्नी नेहा सभरवाल, अपने दोस्त माणिक गोंडका और उनकी पत्नी प्रितिका रुस्तगी, दीपक अरोड़ा और उनकी पत्नी हिमानी के साथ डिनर के लिए गए थे. यहां खाना खाने के बाद उन्होंने माउथ फ्रेशनर ऑर्डर किया था. लेकिन जैसे ही माउथ फ्रेशनर लिया, उसके बाद जलन होने लगी और देखते ही देखते मुंह से खून निकलने लगा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.