Bomb Threat: शनिवार को एक साथ भारतीय एयरलाइन्स के 15 विमानों में बम की धमकी मिली है. शनिवार को इंडिगो, एअर इंडिया और अकासा की 15 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिस कारण कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है. बीते कई दिनों से विमानों को ऐसी ही धमकियां लगातार मिल रही है. शुक्रवार को भी एयर इंडिया और विस्तार की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी.
शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया. विमान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार ली गई. विमान में मौजूद यात्रियों को भी सुरक्षित उतार लिया गया है. इधर, विमान की जांच और सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट अपनी मंजिल के लिए निकल गई है.
इंडिगो ने कहा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो को उसकी पांच इटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए धमकी मिली है. जिसमें 6E 11, 6E 17, 6E 58, 6E 108 और 6E 184 शामिल है. एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो हर जरूरी कदम उठाएगी और अधिकारियों से लगातार संपर्क साध रही है। इंडिगो की 6E 17 फ्लाइट मुंबई से इस्ताम्बुल जा रही थी। वहीं 6E 184 फ्लाइट जोधपुर से दिल्ली के लिए निकली थी। लेकिन दोनों ही विमानों की इमजरेंसी लैंडिंग हुई है।
पिछले कुछ दिनों से 15 से अधिक विमनों में बम की धमकी मिल चुकी है. अब एक बार फिर दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाईट में बम की धमकी मिली है. मिल रही इन धमकियों से सभी एयरलाइंस में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अब तक की जांच में सभी धमकियों को गलत पाया गया है.
सभी यात्री सुरक्षित
एयरलाइंस प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा- 18 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी. जिसके बाद प्रोटोकॉल के अनुरूप, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और एहतियात के तौर पर, पायलट ने उड़ान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया गया.
शुक्रवार को अकासा एयर ने बेंगलुरु से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट QP 1366 को प्रस्थान से कुछ समय पहले एक सुरक्षा चेतावनी मिली थी. एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सुरक्षा और सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार, सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा, क्योंकि स्थानीय अधिकारियों ने आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया.
यह भी पढ़ें: पंचकूला में खाई में गिरी स्कूल बस, कई बच्चे घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कई दिनों से मिल रही धमकी
पिछले कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइन द्वारा संचालित लगभग 6 दर्जन से अधिक उड़ानों में बम की धमकी मिली है. जांच में यह धमकी अफवाह साबित हुई है. इधर, नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरलाइनों को बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त मानदंड बनाने की योजना बना रहा है. जांच में धमकी देने वालों को नो-फ्लाई सूची में डाला जाएगा.