Vistaar NEWS

Khan Sir के खिलाफ हुए BPSC के प्रदर्शकारी छात्र, लगाया बड़ा आरोप

Khan Sir

खान सर जैसे ही अभ्यर्थियों का समर्थन करने पहुंचे तो उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा

Khan Sir: बिहार की राजधानी पटना में बीते 9 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शकारी छात्रों पर पुलिस ने लाती भी चलाई है. बीपीएससी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें राजनीतिक दलों और पटना के शिक्षकों का भी खूब समर्थन मिल रहा है. मगर जब बिहार के फेमस खान सर जैसे ही अभ्यर्थियों का समर्थन करने पहुंचे तो उन्हें उनके विरोध का सामना करना पड़ा.

शुक्रवार, 27 दिसंबर को खान सर प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन करने राजधानी के धरना स्थल गर्दनीबाग पहुंचे थे. लेकिन वहां उनके साथ जो हुआ उसे देख वह हैरान रह गए. दरअसल शुक्रवार को जब देश भर में मशहूर टीचर खान सर अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे तो वहां छात्रों का उन्हें विरोध झेलना पड़ा. जिसके बाद उन्हें धरना स्थल से उल्टे पांव ही लौटन पड़ गया.

अभ्यर्थियों ने खान सर पर लगाया आरोप

गर्दनीबाग धरना स्थल पर मौजूद एक छात्र ने दावा करते हुए कहा कि खान सर BPSC अभ्यर्थियों के इस आंदोलन को हाईजैक करने आए थे. पिछले 4-5 दिनों से वो गायब थे. उन्हें जब सरकार के विरोध में बोलने को कहा गया तो वो यहां से भाग निकले. छात्र ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वो छात्रों को झुठा सपना दिखाकर अपनी दुकान जमाने की कोशिश कर रहे हैं. छात्र ने कहा कि खान सर बच्चों को गुमराह करने का काम करते हैं. शिक्षक का काम छात्रों को शिक्षा देने का होता है.

प्रदर्शन हाईजैक का आरोप गुरु रेहमान पर भी

बता दें कि खान सर के अलावा BPSC अभ्यर्थियों ने गुरु रहमान सर ने पर भी आरोप लगाया है. उनपर यह आरोप लगा है कि राजनीतिक मोड़ देने और इसे हाईजैक करने का आरोप लगा है. इससे पहले खान सर ने परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए कहा था कि वो इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक ले जाएंगे. खान सर ने अभ्यर्थियों के हक के लिए अपनी किडनी बेचने की भी बात कही थी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: फायर है मैं! मेलबर्न में नीतीश रेड्डी ने जड़ा शानदार शतक, भारत का स्कोर 350 पार

नहीं रद्द होगी परीक्षा

वहीं बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने ये क्लियर करते हुए कहा कि 13 दिसंबर को आयजित बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा. सिर्फ पटना स्थित बापू सभागर के परीक्षार्थियों को फिर से परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

Exit mobile version