Vistaar NEWS

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मंथन, CEC की बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद

बीजेपी की बैठक

बीजेपी की बैठक

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के रण को लेकर मंथन का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट का खुलासा कर चुकी है. ऐसे में अब दोनों पार्टियां ने दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक जारी है तो कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक खत्म हो चुकी है. पहली लिस्ट में दोनों ही पार्टियों ने हरियाणा की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नहीं किया था . बताया जा रहा है कि बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन किया गया है.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. बैठक में दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों पर फाइनल मुहर लगनी है जिसके लिए बैठक में चर्चा जारी है. इससे पहले बीजेपी ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत 195 नामों का ऐलान किया गया था.

 

Exit mobile version