Vistaar NEWS

दिन हो या रात दिल्ली-NCR में जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग, स्कूल सहित कॉलेज हुए ऑनलाइन

Delhi Pollution

दिल्ली-NCR में फिर लागू हुआ GRAP-IV

Delhi-NCR: दिल्ली-NCR की हवाएं पिछले कई दिनों खतरनाक होती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर का AQI सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक AQI 700 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में AQI 1000 के ऊपर दिखा. प्रदुषण के इस स्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया है. इसके साथ ही DU-JNU की क्लासेस हफ्ते में 4 दिन ऑनलाइन कर दिया गया है.

दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम और NCR प्रशासन ने भी अगले आदेश तक के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया है. स्कूलों के के साथ प्रदूषण के बढ़े स्तर को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी और JNU ने भी 22 नवंबर तक अपने क्लासेज को ऑनलाइन करने का फैसला किया है.

 

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 18 नवंबर से दिल्ली-NCR में बदला हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया है. साथ ही बच्चों, बुजुर्गों, सांस और दिल के मरीजों, पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है.

मास्क पहनना अनिवार्य- सुप्रीम कोर्ट का आदेश

इधर, प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. सोमवार को SC ने दिल्ली-NCR रीजन में सरकारों को निर्देश दिया कि प्रदूषण की गंभीरता देखते हुए स्कूल बंद किए जाएं. AQI का लेवल कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज 3 और स्टेज 4 के सभी जरूरी प्रतिबंध लागू किए जाएं.

इसके साथ ही SC ने सरकार को साथ ही हिदायत देते हुए कहा है कि कोर्ट की इजाजत के बगैर GRAP 4 के प्रतिबंध नहीं हटेंगे. भले ही AQI 300 से नीचे क्यों ना आ जाए.

यह भी पढ़ें: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- बंद हो Delhi-NCR के सभी स्कूल, पूछे बिना नहीं हटाएं पाबंदी

दिल्ली का प्रदूषण, इंटरनेशनल फजीहत

दिल्ली-एनसीआर में AQI 1000 के पार जा चूका है. जिस कारण यहां का प्रदूषण अब इंटरनेशनल लेवल पर फजीहत करवा रहा है. अजरबैजान की राजधानी बाकू में पर्यावरण को लेकर आयोजित COP29 समिट में दिल्ली की जहरीली हवा पर चर्चा हुई. जो काफी समय तक चला. पर्यावरण विशेषज्ञों ने दिल्ली के प्रदूषण पर ना सिर्फ चिंता जताई, बल्कि प्रयासों को लेकर भी बात की.

धुंध के कारण ट्रेनें हुई लेट

बढ़े प्रदूषण के दिल्ली एनसीआर धुंध की चादर लपेटे हुए है. दिल्ली में AQI-गंभीर श्रेणी से काफी ऊपर जा चूका है. प्रदूषण-धुंध से 22 ट्रेनें लेट हुई है. वहीं, 9 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया.

 

Exit mobile version