Vistaar NEWS

Budget 2024: केंद्र सरकार का ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ पर जोर, बजट में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान

Nirmala

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो- ANI)

Budget 2024: संसद में देश का अंतरिम बजट गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है. इस बजट में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉच की गई ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ को विस्तार देने पर जोर दिया गया है. इस योजना के जरिए हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री में देने का ऐलान बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने किया है.

वित्त मंत्री ने संसद में बजट भाषष के दौरान ऐलान किया है कि फ्री बिजली का फायदा एक करोड़ घरों को दिया जाएगा. इन एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था की जाएगी. दरअसल, राम मंदिर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का ऐलान किया था. तब उन्होंने ने ही एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने की बात कही थी. जिसकी योजना अब केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में दिखी है.

क्या बोले पीएम मोदी

दूसरी ओर बजट पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय किए गए हैं. NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा.’

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: ED की पूछताछ पर हेमंत सोरेन का दावा- ‘जाली कागज बनाकर फर्जी शिकायत के आधार पर किया गिरफ्तार’

उन्होंने कहा, “इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है. हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है.”

Exit mobile version