Vistaar NEWS

Budget 2024: करीब 1 घंटे का रहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण, जानें क्या-क्या किया ऐलान

budget 2024 live

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2024 : नई संसद में आज (गुरुवार) को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश किया गया.  लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया और सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित बन जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार का फोकस ग्रामीण विकास पर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं से टैक्स पेयर्स को जिस राहत की उम्मीद थी, वैसा कुछ नहीं दिखा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्यक्ष और परोक्ष कर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.

Exit mobile version