Vistaar NEWS

Income Tax: मिडिल क्लास के लिए बड़े ऐलान, टैक्स स्लैब में हुआ बदलाव, अब इतने लाख की इनकम पर कोई टैक्स नहीं

nirmala sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही हैं. इस बजट से देश के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद वित्त मंत्री मंगलवार को संसद पहुंची, जहां उन्होंने 7वीं बार बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है. वहीं नई टैक्स रिजीम में स्लैब को लेकर भी ऐलान किया गया है. दरअसल, लंबे समय से टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही थी.

इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव

0- 3 लाख पर- कोई टैक्स नहीं
03-07 लाख- 5% टैक्स
07-10 लाख- 10%
10-12 लाख- 15%
12-15 लाख- 20%
15 लाख से अधिक- 30%

 

इससे पहले टैक्स स्लैब ये था

0 से 3 लाख पर 0 फीसदी
3 से 6 लाख पर 5 फीसदी
6 से 9 लाख पर 10 फीसदी
9 से 12 लाख पर 15 फीसदी
12 से 15 लाख पर 20 फीसदी
15 से ज्यादा लाख पर 30 फीसदी

ओल्ड टैक्स स्लैब 

2.5 लाख तक- 0%
2.5 लाख से 5 लाख तक- 5%
5 लाख से 10 लाख तक- 20%
10 लाख से ऊपर- 30%

Exit mobile version