Vistaar NEWS

Delhi Building Collapse: कोटला मुबारकपुर इलाके में गिरी इमारत, मलबे में दबे 4 मजदूर, एक की मौत

Delhi Building Collapse

Delhi Building Collapse

Delhi Building Collapse:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में आज एक इमारत ढह गई.  हादसे के वक्त इमारत में चार मजदूर फंस गए. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई है. इमारत ढहने की जगह पर कुल सात दमकल गाड़ियों को भेजा गया. घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की है. तलाशी अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश ने चाचा शिवपाल को ही क्यों बदायूं सीट से बनाया उम्मीदवार? जानें पर्दे के पीछे की कहानी

जानकारी के मुताबिक, अब तक दो लोगों को बचाया जा चुका है और एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि यह दो कमरों का घर है. मकान तोड़ने का काम चल रहा था और यह हादसा हो गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान फिलहाल जारी है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. अब तक दो लोगों को बचाया जा चुका है और एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. इमारत ढहने की जगह पर कुल सात दमकल गाड़ियों को भेजा गया.

 

Exit mobile version