Video: बिना मतलब हॉर्न बजा रहे थे बस ड्राइवर्स, फिर पुलिस वालों की सजा पर लोगों ने ली जमकर चुटकी

Video: सबक सीखने का पुलिस का ये वीडियो ट्रैफिक नियमों का पालन न करने को लेकर है. जिसमे ट्रैफिक पुलिस बस ड्रीवरों को सड़क पर गाडी चलाने को लेकर सीख देती दिख रही है.ट्रैफिक रूल में सड़क पर कब और कितना हॉर्न बजाना है इसके नियम भी मेंशन किए गए हैं.
Traffic Rule

यातायात नियम

Video: इंटरनेट पर एक वीडियो काफी शेयर की जा रही है. जिसमें पुलिस आम लोगों को सजा या यूं कहें सबक सीखा रही है. मगर इस सबक वाली वीडियो को देख लोगों को हसी के ठहाके आ रहे हैं. सबक सीखने का पुलिस का ये वीडियो ट्रैफिक नियमों का पालन न करने को लेकर है. जिसमे ट्रैफिक पुलिस बस ड्रीवरों को सड़क पर गाडी चलाने को लेकर सीख देती दिख रही है.

ट्रैफिक रूल में सड़क पर कब और कितना हॉर्न बजाना है इसके नियम भी मेंशन किए गए हैं. गाड़ी में हॉर्न इसीलिए होता है कि आप अपने आगे चल रही गाड़ी को अलर्ट कर सकें. लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं. खासतौर पर बस और ट्रक ड्राइवरों को ऐसा करते देखा जाता है. वो अक्सर सड़क पर चलते हुए बिना मतलब और बेवजह ही गाड़ी का हॉर्न बजाते हैं. कई बार तो आसपास से गुजर रहे वाहनों से जा रहे और पैदल जा रहे लोग डर भी जाते हैं, जब गाड़ी का हॉर्न अचानक बजता है. क्योंकि बस और ट्रक के हॉर्न की आवाज काफी तेज और कर्कश होती है. बस और ट्रक के हाई वॉल्यूम वाले हॉर्न से राहगीर काफी परेशान होते हैं.

इसी को देखते हुए कर्नाटक के एक ट्रैफिक पुलिसवाले ने बस और ट्रक ड्राइवरों को सबक सिखाया है. जब ड्राइवरों को बेवजह तेज हॉर्न बजाते हुए पकड़ा, तो उन्हें ऐसी सजा दी कि लोग पेट पकड़ कर हंसने लगे. इस सबक के पीछे की वजह इंटरनेट यूजर्स को भी काफी पसंद आ रही है. इंटरनेट पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस वाला बस ड्राइवर को नीचे उतारकर उसका कान बस के बोनट पर हार्न वाली जगह पर लगाने के लिए कहता है. जब बस वाला बोनट के पास कान लगाता है, तो पुलिस वाला हॉर्न बजाकर उसे सुनाता है और इस तरह वो ड्राइवर को सबक सिखा कर ये एहसास दिलाता है कि उसके तेज हॉर्न बजाने से लोगों को कितनी परेशानी होती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में रामायण पर ‘महाभारत’ से किसे फायदा और किसे नुकसान? समझिए BJP-AAP के इस ‘धर्मयुद्ध’ के सियासी मायने

ट्रैफिक पुलिसवाले की दो बस ड्राइवरों को दी गई यह सजा, सिर्फ सजा नहीं बल्कि उन ड्राइवरों के लिए सबक भी है कि वह दोबारा ऐसा काम न करें. ये वीडियो करीब 1 मिनट का है. जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर्स ड्राइवर को ऐसी सजा दिए जाने पर काफी खुश हो रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने सजा देने के इस तरीके को सही नहीं बताया लेकिन, कुछ कहना है कि तरीका गलत है, लेकिन मजा तो बहुत आया इसमें.

ज़रूर पढ़ें