Vistaar NEWS

Uttarakhand: अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 36 लोगों की मौत, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम

Uttarakhand Bus Accident

अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी है.

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है. अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी है. बस में 42 यात्रियों के होने की संभावना जताई जा रही है. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद एसएसपी अल्मोड़ा मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF की तीन टीम रवाना कर दी गई है.

 

इधर, एसडीएम संजय कुमार ने घटना को लेकर बताया कि कुछ लोगों की कैजुअल्टी हुई है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है. अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा हुआ है.

हादसे में 36 लोगों की मौत

सोमवार की सुबह यात्री से भरी बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री घायल हैं. इधर, आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया- सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया है. रेस्क्यू के बाद ही मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा.

बस किनाथ से रामनगर जा रही थी. ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे. कूपी के पास बस अनियंत्रित हो गई. पलटी खाते हुए करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़े: क्या हिन्दुओं के लिए सेफ नहीं कनाडा! हिन्दू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने किया हमला, पीएम ट्रूडो ने की निंदा

सीएम धामी ने जताया दुःख

अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस एक्सीडेंट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताया है. सीएम धामी ने एक्स पर लिखा, ‘जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.’

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे,.

Exit mobile version