Vistaar NEWS

By Election: वायनाड उपचुनाव में 62.37% मतदान, रायपुर दक्षिण में शाम 5 बजे तक 46.43 प्रतिशत वोटिंग

By Election

देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर वोटिंग चल रही है.

By Election: बुधवार को झारखंड में जहां पहले फेज की 43 सीटों पर वोटिंग हुई, वहीं देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हुई. उपचुनाव में विधानसभा सीट की बात करें तो इसमें मध्य प्रदेश की 2, छत्तीसगढ़ की एक, राजस्थान की 7, गुजरात की 1, बिहार की 4, असम की 5 सिक्किम की 2, कर्नाटक की 3 मेघालय की एक और पश्चिम बंगाल की 6 सीटें शामिल है. इसके साथ ही वायनाड लोकसभा सीट पर भी आज वोटिंग हुई है.

 
निधि तिवारी

वायनाड लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 51.65% वोटिंग हुई है.

निधि तिवारी

गुजरात के 1 विधासभा सीट पर 3 बजे तक वोटिंग

वाव- 55.03%

मेघालय की 1 विधानसभा सीट पर 3 बजे तक वोटिंग

गाम्बेगे- 67.80%

केरल की 1 विधानसभा सीट पर 3 बजे तक वोटिंग

चेलाक्कारा- 57.43%

निधि तिवारी

कर्नाटक की 3 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक वोटिंग

चन्नपटना- 67.63%

शिग्गांव- 59.62%

संदूर- 58.27%

निधि तिवारी

असम की 5 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक वोटिंग

बेहाली- 64.34%

ढोलाई- 60.01%

सामागुड़ी- 66.33%

बोंगाईगांव- 66.94%

सिदली- 64.22%

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक वोटिंग

सिताई – 58.00%

मेदिनीपुर- 61.54%

नैहाटी- 52.40%

हाराओ- 63.11%

तलडांगरा- 65.00%

मदारीहाट- 57.98%

निधि तिवारी

छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीट पर 3 बजे तक वोटिंग

रायपुर दक्षिण- 39.23%

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक वोटिंग

बुधनी- 65.08%

विजयपुर- 67.01%

निधि तिवारी

बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक वोटिंग

रामगढ़- 47.73%

बेलागंज- 43.81%

इमामगंज- 46.98%

तरारी- 42.70%

निधि तिवारी

TMC नेता अशोक साहू की मौत

उपचुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में कुछ लोगों ने TMC नेता अशोक साहू पर बम फेंक दिया. इसके साथ ही गोलीबारी भी की गई. इसमें अशोक साहू की मौत हो गई. वे TMC से पूर्व वार्ड अध्यक्ष रह चुके हैं.

किशन डंडौतिया

“मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें”– मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव

किशन डंडौतिया

वायनाड लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.67% वोटिंग हुई है.

किशन डंडौतिया

कर्नाटक में 1 बजे तक मतदान

1. सन्डुर-43.46 %

2. चन्नापटना-48.15 %

3. शिग्गाओं-43.50 %

किशन डंडौतिया

बिहार में 1 बजे तक मतदान

1. बेलागंज- 35.51%

2. रामगढ़-34.43%

3. इमामगंज-38.17%

4. तरारी-30.90%

किशन डंडौतिया

मध्य प्रदेश में 1 बजे तक मतदान

1. विजयपुर- 54.86%

2. बुधनी- 51.16%

Kamal Tiwari

राजस्थान में 1 बजे तक

1- रामगढ़ में 45.4% मतदान

2- देवली उनियारा में 37.78% मतदान

3- चौरासी में  40.95% मतदान

4- खींवसर में 42.74% मतदान

5- दौसा में 32.17% मतदान

6- सलूंबर में 40.03% मतदान

7- झुंझुनूं में 35.71% मतदान

निधि तिवारी

राजस्थान में वोट डालने पहुंची दुल्हन

राजस्थान के दौसा विधानसभा उपचुनाव के लिए एक दुल्हन ने वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची.

#watch | Rajasthan: A bride casts her vote at a polling booth in Dausa for the Dausa Assembly by-election pic.twitter.com/smauZizosv
— ANI (@ANI) November 13, 2024
निधि तिवारी

निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ा

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ जड़ दिया. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रशासन और पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हाथापाई होने लगी. नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया है.

निधि तिवारी

बहन के लिए राहुल की अपील

बहन प्रियांका गांधी वाड्रा के लिए राहुल गांधी ने वायनाड की जनता से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा- प्रियांका वायनाड की पूरी क्षमता को उजागर करने में मदद करेंगी.

I’m reaching out to my family in Wayanad—this election, my sister Priyanka Gandhi is ready to be your voice in Parliament.

She will be more than just a representative—she will be your sister, your daughter, and your advocate. I am confident she will help unlock Wayanad’s full…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2024
निधि तिवारी

11 बजे तक 27.04% मतदान

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक करीब 25 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 22.28 फीसदी वोटिंग हुई है, एमपी के बुधनी में 36 फिसदी जबकि विजयपुर सीट पर 38.26 फीसदी मतदान हुआ है. रायपुर की बात करें तो रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 18.73% मतदान हुआ है. वहीं अगर बात करें वायनाड लोकसभा सीट की तो यहां सुबह 11 बजे तक 27.04% हुआ है.

निधि तिवारी

शुभ मुहूर्त पर मतदान करेंगे भाजपा प्रत्याशी

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंगसुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 8.23% मतदान हुआ. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी शुभ मुहूर्त वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचेंगे. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में अपना वोट डाला.

निधि तिवारी

वोटिंग के दौरान तरारी में दो गुट भिड़े, 6 घायल

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है. वोटिंग के बीच तरारी में मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में एक युवक का सिर फट गया है. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई हैं.

निधि तिवारी

सुबह 9 बजे तक क्या रहे वोटिंग प्रतिशत

वायनाड लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.04% वोटिंग हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ की सीट पर सबसे कम 8.23% वोटिंग हुई है. राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर करीब 10.51 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार की चार सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 9.54 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा प्रदेश के रामगढ़ में 11.35% मतदान हुआ है.

निधि तिवारी

विजयपुर में बूथ कैप्चरिंग के आरोपों के बीच वोटिंग

विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान के बीच कहीं -कहीं वोट नहीं डालने देने की शिकायतें भी आ रही हैं. प्रशासन इनके निपटारे में लगा है.

आप स्वयं देख ले यह हाल है विजयपुर उपचुनाव में मतदाताओं का लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा मारपीट हो रही है चेहरे देख-देख कर वहां जो लोग बैठे हैं पोलिंग बूथ पर वोट डलवा रहे हैं बाकी लोगों को मारपीट करके पोलिंग बूथ से भाग रहे हैं यह लोकतंत्र की हत्या है अगर लोग मूक दर्शक बने… pic.twitter.com/J4mKCvUf99
— Mukesh Nayak (@mukeshnayakINC) November 13, 2024
निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उपचुनाव में मतदान के लिए की अपील

आज बिहार की बेलागंज,इमामगंज,तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं। एक सही प्रत्याशी का चुनाव विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 13, 2024
निधि तिवारी

TMC के बदमाश डरा रहें

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के सीताई सीट से भाजपा कैंडिडेट दीपक कुमार रॉय ने कहा, ‘TMC के बदमाश वोटर्स को डरा रहे हैं। कई मतदान केंद्र खाली हैं। पुलिस TMC की मदद कर रही है।’

निधि तिवारी

बीजेपी उम्मीदवार ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह से ही हो रहा है. सिताई विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सिताई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार दीपक कुमार रॉय मतदान करने पहुंचे.

#watch | Cooch Behar, West Bengal: Voting is underway for the Sitai Assembly seat by-election

BJP candidate from Sitai Assembly Constituency Deepak Kumar Roy cast his vote. pic.twitter.com/JiJu4LZy5k
— ANI (@ANI) November 13, 2024
निधि तिवारी

वायनाड के लोग मुझे मौका देंगे

प्रियांका गांधी वाड्रा वायनाड के मतदान केंद्र को विजिट करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा- मेरी उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके द्वारा दिखाए गए प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे.”

#watch | Kerala: Congress candidate for Wayanad Lok Sabha by-elections Priyanka Gandhi Vadra says, “My expectation is that the people of Wayanad will give me the chance to repay the love and affection they have shown and to work for them and to be their representative. I hope… pic.twitter.com/LYg9Sgg4OE
— ANI (@ANI) November 13, 2024
निधि तिवारी

क्या भाई की सीट पर जीत पाएंगी प्रियंका

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी आज सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. यह वही सीट हैं जहां से पहली बार चुनावी मैदान में प्रियंका गांधी वाड्रा उतरी हैं. राहुल गांधी के छोड़ने पर यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर भाजपा ने नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. वहीं, लेफ्ट के सत्यन मोकेरी भी इस सीट से अपनी किस्मत आजमाने मैदान में खड़े हैं.

राकेश कुमार

उपचुनाव पर विस्तार न्यूज की बड़ी कवरेज

उपचुनाव पर विस्तार न्यूज की बड़ी कवरेज | उपचुनाव विस्तार से LIVE #madhyapradesh#chhattisgarh#byelections2024#vistaarnewshttps://t.co/SFWe3mQSNd

— Vistaar News (@VistaarNews) November 13, 2024

Exit mobile version