Vistaar NEWS

By-Election Result LIVE: बिहार की सभी 4 सीटों पर NDA की जीत, पंजाब में 3 सीटों पर AAP का जलवा

By-Election Result LIVE

By-Election Result LIVE

By-Election Result LIVE: 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है. इसी बीच बिहार के सभी 4 सीटों पर NDA की जीत हुई है. बिहार के 4 विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज पर NDA ने जीत दर्ज कर ली है. ​​​​​​​इसके साथ ही पंजाब के 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर AAP की जीत हुई है. पंजाब के 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं, यूपी के उपचुनाव में भाजपा गठबंधन 7 सीटों पर आगे है. जबकि1 सीट पर सपा ने जीत हासिल की है. वहीं 1 सीट पर सपा की बढ़त है. सबसे बड़ा उलटफेर मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर होता नजर आ रहा है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ कुंदरकी में 11वें राउंड तक 85 हजार वोट गिने जा चुके हैं. 72 हजार वोट ठाकुर रामवीर सिंह को मिले हैं. कांग्रेस ने अपनी सेफ सीट वायनाड से प्रियंका गांधी को पहली बार चुनाव में उतारा है. सेफ सीट होने के कारण प्रियंका इस सीट से आगे चल रही हैं. यहां CPI कैंडिडेट सत्यन मोकेरी दूसरे तो भाजपा की नव्या हरिदास तीसरे नंबर हैं.
. 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के पल-पल के रिजल्ट के लिए विस्तार न्यूज़ से जुड़े रहे…
निधि तिवारी

पंजाब में AAP का दिखा दम

पंजाब की 4 सीटों पर उपचुनाव में से 3 सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

वहीं, एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

निधि तिवारी

यूपी में 9 में से 5 पर भाजपा की जीत

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में 5 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है.

भाजपा एक सीट पर लीड कर रही है.

अखिलेश यादव की सपा को 2 सीटों पर जीत मिली है.

एक सीट पर RLD लीड कर रही है.

निधि तिवारी

गुजरात की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है.

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है.

निधि तिवारी

कर्नाटक में कांग्रेस का क्लीन स्वीप

कर्नाटक की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है.

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल में TMC का क्लीन स्वीप

पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर हुए उपचुनाव में TMC ने क्लीन स्वीप किया है.

निधि तिवारी

बिहार में भाजपा का क्लीन स्वीप

बिहार की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में NDA ने क्लीन स्वीप किया है.

निधि तिवारी

CM योगी ने जीते प्रत्याशियों को दी बधाई

CM योगी ने प्रत्याशियों को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने बोले- जनता ने डबल इंजन पर अटूट विश्वास जताया है.

निधि तिवारी

यूपी उपचुनाव पर अखिलेश की पहली प्रतिक्रिया सामने

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X परलिखा-

निधि तिवारी

यूपी में 9 में से 5 पर भाजपा की जीत

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से 5 पर भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की है. कुंदरकी और कटेहरी में निर्णायक बढ़त है. ये दोनों सीटें पहले सपा के पास थी, अब भाजपा के खाते में जाती दिख रही हैं। वहीं, सपा के हिस्से में महज 2 सीटें आई हैं.

निधि तिवारी

भाजपा 9 में से 8 सीटें जीतेगी- यूपी डिप्टी CM

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- भाजपा 9 में से 8 सीटें जीतेगी. करहल सीट पर कड़ी टक्कर थी.

निधि तिवारी

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत.

निधि तिवारी

पंजाब के 3 सीट पर AAP और 1 सीट पर कांग्रेस को जीत

पंजाब के होशियारपुर जिले की चब्बेवाल, गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक और मुक्तसर की गिद्दड़बाहा सीट पर AAP को जीत मिली है.

बरनाला सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने जीत दर्ज की है.

निधि तिवारी

केदारनाथ में भाजपा की जीत

केदारनाथ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है.

निधि तिवारी

यूपी में पहली जीत

कानपुर में सपा ने जीत हासिल कर ली है. नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को हराया है.

निधि तिवारी

असम विधानसभा उपचुनाव की 5 सीटों में से 2 पर बीजेपी आगे, 1 सीट पर कांग्रेस को बढ़त

निधि तिवारी

होशियारपुर सीट पर AAP की जीत

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर वोटों की गिनती जारी है. होशियारपुर जिले की चब्बेवाल सीट पर AAP के उम्मीदवार इशांक कुमार जीत गए हैं. उन्होंने 28,690 वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है.

निधि तिवारी

तरारी से भाजपा की जीत

बिहार के तरारी सीट से बीजेपी के विशाल प्रशांत ने जीत हासिल कर ली है.

निधि तिवारी

नांदेड़ में भाजपा आगे

नांदेड़ सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संतुक हंबार्डे 4371 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने यहां रवींद्र चव्हाण को मैदान में उतारा है.

निधि तिवारी

फूलपुर में 15वें राउंड में 5133 वोटों से भाजपा आगे

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा में 15वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा 5133 वोटों से आगे है.

बीजेपी के दीपक पटेल को 38143 मत मिले हैं. सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 33010 वोट हासिल हुए.

निधि तिवारी

केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से आगे चल रही प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में अपने आवास पर पहुंचीं.

निधि तिवारी

तरारी सीट से BJP 6743 वोट से आगे

बिहार के तरारी विधानसभा उपचुनाव चौथे राउंड की गिनती के बाद BJP 6743 वोट से आगे चल रही है.

विशाल प्रशांत (बीजेपी)- 27695

राजू यादव (माले)- 20952

किरण देवी (जनसूराज)- 2151

नोटा–1167

निधि तिवारी

बिहार की 3 सीटों पर NDA आगे

बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में से 3 पर NDA आगे चल रही है. तरारी और बेलागंज सीट से एनडीए लीड ले रही है. वहीं इमामगंज सीट पर पीछे चल रहीं दीपा मांझी ने 5वें राउंड में बढ़त बना ली है. राजद पीछे है. वहीं रामगढ़ सीट पर बसपा लगातार आगे चल रही है.

निधि तिवारी

बेलागंज से जेडीयू आगे

बेलागंज सीट के 5 राउंड की गिनती के बाद पूर्व MLV मनोरमा देवी की लीड बरकरार है.

मनोरमा देवी (JDU)- 31155

डॉ. विश्वनाथ (RJD)- 22810

मो. अमजद (जनसुराज)- 8901

निधि तिवारी

इमामगंज में NDA को लीड

बिहार के इमामगंज में 7 राउंड गिनती के बाद HUM प्रत्याशी दीपा मांझी 2297 मतों से आगे चल रही हैं.

दीपा मांझी (HUM)- 29131

रौशन मांझी (RJD)- 26834

जितेंद्र पासवान (जनसुराज)- 21828

निधि तिवारी

करहल में सपा 9 हजार वोटों से आगे

अखिलेश यादव के गढ़ करहल में वोटों की गिनती के बीच सपा ने 22011 वोट पाकर बीजेपी से 9551 वोटों की लीड कर रही है.

निधि तिवारी

सीसामऊ से सपा आगे

कानपुर में नसीम सोलंकी 28,315 वोट से आगे. कानपुर की सीसामऊ में 8 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 41168 वोट से आगे. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 12853 वोट.

निधि तिवारी

राजस्थान में 4 सीटों पर भाजपा, दो सीटों पर BAP आगे

राजस्थान की झुंझनू, रामगढ़, खींवसर और देवली-उनियारा सीट पर भाजपा आगे चल रही है.

राजस्थान की सालुंबर और चोरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (BAP)

वहीं, दौसा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

निधि तिवारी

पंजाब के एक सीट पर AAP को रिकॉर्ड लीड

गिद्दड़बाहा में AAP उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों को 2137 वोटों की लीड कर रही हैं. डेरा बाबा नानक में 5 राउंड हो चुके हैं, यहां कांग्रेस की उम्मीदवार जतिंदर कौर को 1295 वोटों लीड कर रही हैं.

चब्बेवाल में 6 राउंड पूरे हुए हैं, AAP उम्मीदवार इशांक आगे हैं. वह 10,409​​​​ वोटों की लीड पर हैं. बरनाला से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 1188 वोट से आगे हैं.

निधि तिवारी

कर्नाटक उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के मुताबिक, जनता दल (सेक्युलर) के नेता निखिल कुमारस्वामी चन्नापटना उपचुनाव में आगे चल रहे हैं.

निधि तिवारी

वायनाड सीट से प्रियांका गांधी आगे

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केरल की वायनाड संसदीय सीट से 68,521 वोटों से आगे चल रही हैं.

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल 178 वोटों से आगे चल रहे हैं.

निधि तिवारी

विस्तार से देखें चुनाव के नतीजे, सबसे तेज

निधि तिवारी

वोटों की गिनती के बीच सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

यूपी के करहल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर SP सिटी राहुल मिठास ने कहा, ‘चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, यहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, बैरिकेड्स और अवरोधक लगाए गए हैं…’

निधि तिवारी

बेलागंज में NDA आगे

बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बिहार के बेलागंज उपचुनाव के पहले राउंड में एनडीए कैंडिडेट मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. उन्हें 7114 वोट मिले है.

वहीं राजद के विश्वनाथ 4721 वोटों के साथ दूसरे और जनसुराज के अमजद 842 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

निधि तिवारी

वायनाड में प्रियंका गांधी आगे

वायनाड उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. यहां से प्रियंका गांधी बीजेपी की नव्या हरिदास से 53000 वोटों से आगे चल रही हैं.
निधि तिवारी

सीसामऊ सीट से भाजपा आगे

यूपी के सीसामऊ सीट से भाजपा आगे चल रही है. इधर, भाजपा के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने कहा, ‘मतगणना योगी आदित्यनाथ की जनकल्याण योजनाओं के आधार पर हमारी जीत का आधार बनाएगी.’ मतदान पर समाजवादी पार्टी के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘कुछ देर बाद वे EVM पर भी आरोप लगाएंगे.’ सपा तो पहले ही हार मान चुकी है…’

निधि तिवारी

यूपी के प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा आगे

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा के दीपक पटेल को 2137 वोट मिले, जबकि सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 2489 वोट. सपा इस सीट से 534 वोटों से आगे चल रही है.

निधि तिवारी

यूपी उपुचनाव में भाजपा आगे

यूपी 9 विधानसभा सीटों पर उपुचनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बैलेट पेपर की गिनती के बाद अब ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई. बैलेट पेपर का शुरुआती रुझान में भाजपा गठबंधन 5 सीटों पर आगे है, जबकि 3 सीटों पर सपा आगे चल रही है. कुंदरकी सीट का पता नहीं चला रहा है.

Exit mobile version