Vistaar NEWS

Bypoll Election Results: कांग्रेस 4, TMC 4… उपचुनाव में INDIA का जलवा, भाजपा की बढ़ी टेंशन

Bypoll Election Results

Bypoll Election Results 2024: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए हैं. कांग्रेस और टीएमसी ने 4-4 सीटें जीती हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी दो सीटों पर जीत हासिल कर सकी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट और डीएमके ने तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर जीत का परचम फहराया है. बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को सफलता मिली है.
प्रतीक मिश्रा

अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी की जीत

प्रतीक मिश्रा

रुपौली से जीते निर्दलीय शंकर सिंह

बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह को सफलता मिली है. उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को करीब 8 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. यहां से पूर्व में विधायक रह चुकीं आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही.

प्रतीक मिश्रा

रुपौली सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं, जेडीयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आने वाली बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं.

प्रतीक मिश्रा

उपचुनाव में NDA को लगा झटका

भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को उपचुनाव में तगड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल में चार में से तीन सीटों पर सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी को जीत मिली है, जबकि एक पर उसे बढ़त मिली हुई है. हिमाचल में दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि एक पर भाजपा जीती है. उत्तराखंड की दोनों सीटों को कांग्रेस ने अपने नाम किया है. वहीं, बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

प्रतीक मिश्रा

जनता ने करारा जवाब दिया: संदीप पाठक

जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर AAP की जीत के बाद पार्टी सांसद संदीप पाठक ने कहा, “पहले जो AAP सांसद इस सीट से जीते थे, वे भाजपा में शामिल हो गए. जिस AAP विधायक ने इस सीट पर जीत दर्ज की, वे भी भाजपा में शामिल हो गए. मुझे उन दोनों के लिए दुख है. लोगों ने उनके फैसले से धोखा महसूस किया, इसलिए उन्होंने करारा जवाब दिया है. भाजपा अरविंद केजरीवाल को जेल में रख सकती है, लेकिन वे नहीं जानते कि उनकी जड़ें कितनी गहरी हैं. उन्हें आसानी से नहीं हराया जा सकता है.”

प्रतीक मिश्रा

रायगंज से TMC उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने जीत हासिल की

प्रतीक मिश्रा

मंगलौर में जीती कांग्रेस

मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने 422 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. निजामुद्दीन को  31,727 वोट मिले. वहीं, बीजेपी करतार सिंह भड़ाना 31,305 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. बसपा ने उबैदुर रहमान मोंटी को चुनावी मैदान में उतारा था. वह 19,559 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

प्रतीक मिश्रा

बद्रीनाथ में बीजेपी की हार

बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने जीत दर्ज की है. उन्हें 27696 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी 22601 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

प्रतीक मिश्रा

राणाघाट दक्षिण से TMC उम्मीदवार ने किया जीत का दावा

प्रतीक मिश्रा

पंजाब में AAP की बड़ी जीत

जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत 37325 मतों से जीत गए हैं.

प्रतीक मिश्रा

मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में कांग्रेस पिछड़ी

प्रतीक मिश्रा

तीसरे नंबर पर पहुंची बीमा भारती

बिहार के रुपौली में जेडीयू ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 2 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के कलाधर मंडल 12132 वोट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. राजद उम्मीदवार बीमा भारती 5767 वोटों से पिछड़ गईं हैं, वो तीसरे नंबर पर हैं. यहां पर निर्दलीय शंकर सिंह 6573 वोट लेकर दूसरे नंबर पर हैं.

प्रतीक मिश्रा

बिहार में हुआ खेला-देहरा में कांग्रेस को झटका!

बिहार की रुपौली सीट से राजद उम्मीदवार बीमा भारती पीछे चल रही हैं, जबकि JDU के कलाधर मंडल बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से CM सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर पीछे चल रही हैं.

प्रतीक मिश्रा

अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस पिछड़ी

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश प्रताप सिंह 2939 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां पर कांग्रेस के धीरन शाह दूसरे नंबर पर हैं.

प्रतीक मिश्रा

देहरा सीट पर भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह आगे

हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार आगे चल रहे हैं.

प्रतीक मिश्रा

पंजाबः कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना

प्रतीक मिश्रा

13 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती की शुरुआत हो चुकी है.

प्रतीक मिश्रा

हिमाचल प्रदेश में भाजपा बनाम कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ सीट पर भाजपा के कृष्ण लाल ठाकुर और कांग्रेस के हरदीव बाबा में मुकाबला है. इसी तरह, देहरा में भाजपा के होशियार सिंह और कांग्रेस की कमलेश ठाकुर और हमीरपुर में भाजपा के आशीष शर्मा और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा के बीच टक्कर है.

Exit mobile version