Vistaar NEWS

झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी, रांची-रायपुर हाई स्पीड कॉरिडोर को मिली मंजूरी

High-Speed Corridor

प्रतीकात्मक तस्वीर

High-Speed Corridor: झारखंड के गुमला से छत्तीसगढ़ का पत्थलगांव जाना अब काफी आसान हो जाएगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को ही नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर के तहत गुमला से पत्थलगांव तक 4 लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाने की योजना को मंजूरी दी है. करीब 155 किलोमीटर तक दूरी वाले इस 4 लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर के निर्माण के लिए 4,473 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 दूसरी हाई-स्पीड कॉरिडोर परियोजनाओं की भी मंजूरी दी है.

इनमें उत्तर प्रदेश के आगरा से मध्य प्रदेश के ग्वालियर तक 6 लेन का हाई-स्पीड कॉरिडोर, अयोध्या रिंग रोड और कानपुर रिंग रोड, पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से मोरग्राम के बीच 4 लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर और गुजरात के थराद-डीसा-मेहसाणा-अहमदाबाद के बीच 6 लेन वाले हाई-स्पीड कॉरिडोर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में बारिश से भारी तबाही, कई लोगों ने गंवाई जान

प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 50,655 करोड़ रुपये

सरकार की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लॉजिस्टिक कैपिसिटी और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए करीब 50,655 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 936 किलोमीटर लंबी नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाने के लिए आठ परियोजनाओं पर अपनी मुहर लगाई है. इन परियोजनाओं को पूरा करने में करीब 4.42 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित किए जाएंगे.

इन 8 परियोजनाओं को केंद्र ने दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर के तहत जिन 8 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें 6 लेन वाला आगरा-ग्वालियर हाई-स्पीड कॉरिडोर, 4 लेन वाला खड़गपुर-मोरग्राम हाई-स्पीड कॉरिडोर, 6 लेन वाला थराद-डीसा-मेहसाणा-अहमदाबाद हाई-स्पीड कॉरिडोर, 4 लेन का अयोध्या रिंग रोड, रायपुर-रांची नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर के पत्थलगांव और गुमला के बीच 4 लेन वाली हाई-स्पीड कॉरिडोर और 6 लेन का कानपुर रिंग रोड शामिल हैं.

किन परियोजनाओं पर कितना होगा खर्च

Exit mobile version