Vistaar NEWS

Bengaluru Blast: बेंगलुरु के Rameshwaram Cafe ब्लास्ट का CCTV फुटेज आया सामने, धमाके के लिए IED का हुआ इस्तेमाल

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे के अंदर धमाका

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु में दोपहर 1 बजे बड़ा हादसा हो गया. बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे के अंदर बम धमाका होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कैफे में हुए धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ी जानकारी दी. उन्होंने पुष्टि कर दी है की कि रामेश्वरम कैफे में हुआ धमाका एक बम विस्फोट था. इसके साथ ही CCTV फुटेज में भी अहम सबूत रिकॉर्ड हुए हैं

कैफे के कैशियर से भी पूछताछ जारी

राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने धमाके की जानकारी देते हुए बताया कि कैफे में बड़ा धमाका नहीं हुआ था. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. धमाके में किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है. सीसीटीवी में रिकॉर्ड फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि फुटेज में एक आदमी को कैफे में बैग रखते हुए देखा गया. यह नहीं पता कि किसने किया है. कैफे के कैशियर से भी पूछताछ की जा रही है. बैग लेकर कैफे पहुंचे एक व्यक्ति ने कैश काउंटर से टोकन लिया और बैग वहीं छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Bengaluru Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम ब्लास्ट, 9 लोग गंभीर रूप से घायल, सीएम सिद्धारमैया ने की पुष्टि

पुलिस को बैग में मिला IED उपकरण

धमाके वक्त वहां मौजूद लोगों ने दावा किया है कि एक बैग कैशियर काउंटर पर रखा गया था और वह अचानक फट गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सीएम को बताया कि यह एक IED ब्लास्ट है. पुलिस को बैग में 1 IED उपकरण भी मिला जो फट गया था. वहीं परिसर में कोई अन्य IED नहीं मिला है. पुलिस ने कहा है कि जिसकी ओर से भी यह धमाका किया गया है, वह दहशत पैदा करना चाहता था.

Exit mobile version