Vistaar NEWS

क्या कैंसर के इलाज पर नवजोत सिंह सिद्धू ने बोला झूठ? 850 करोड़ रुपए का नोटिस हुआ जारी

navjot singh sidhu

नवजोत सिंह सिद्दधू

CG News: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस लीडर नवजोत सिंह सिद्धू अपने एक बयान को लेकर बुरी तरह फंस गए हैं. कुछ दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने बिना दवा के कैंसर के इलाज का दावा किया था.  उन्होंने पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के चौथे स्टेज के कैंसर के बिना दवा बिलकुल ठीक होने की बात कही थी. इस पर अब छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने उन्हें एक लीगल नोटिस जारी किया है. नोटिस के जरिए उनसे 7 दिनों में डॉक्यूमेंट्स पेश करने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने पर 850 करोड़ रुपए की मांग की गई है. अब इसे 85000 करोड़ से ज्यादा करने की बात सामने आई है.

क्या कैंसर के इलाज पर नवजोत सिंह सिद्धू ने बोला झूठ?

हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दावा किया था कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को चौथे स्टेज का कैंसर का था. उन्होंने बिना दवाई के स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो कर कैंसर पर काबू पाया.  उन्होंने दावा किया था कि सिर्फ अपनी डाइट और लाइफस्टाइल चेंज करके स्टेज 4 के कैंसर को सिर्फ 40 दिनों में मात दे दी थी.

लीगल नोटिस जारी 

सिद्धू के इस दावे के बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर्स उनके विरोध में उतर गए थे. इस मामले में अब छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लीगल नोटिस जारी किया है. छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के कन्वीनर डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने कहा- ‘नवजोत सिंह सिद्धू को लीगल नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. सिद्धू की पत्नी के कैंसर का इलाज मॉडर्न एलोपैथी मेडिसिन से हुआ है.  सिद्धू की पत्नी का कैंसर का इलाज एलोपैथी से हुआ है इसका सबूत छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के पास है. जरूरत पड़ने पर कोर्ट में सबूत पेश करेंगे.’  उन्होंने आगे कहा कि इन्फ्लुएंसर को मैसेज देना है कि किसी की जान के साथ खिलवाड़ करने का किसी के पास अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें- CGPSC Exam 2024: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

850 करोड़ की क्षतिपूर्ति

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के कन्वीनर डॉ. कुलदीप ने कहा कि लीगल नोटिस में भेजे गए राशि का आंकड़ा बढ़ सकता है. नोटिस में अभी तक 100 मिलियन डॉलर(850 करोड़ रुपए) का क्षतिपूर्ति दावा करने की बात कही गई है. सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना दवा के कैंसर के इलाज का दावा किया था.  नोटिस के जरिए उन्हें 7 दिनों के भीतर कैंसर के इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करने के कहा गया है. साथ ही माफी मांगने की बात कही गई है नहीं तो 850 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- PAN Card 2.0: QR कोड के साथ नए पैन कार्ड जारी करेगी सरकार, क्या पुराने हो जाएंगे बेकार? जानिए पूरी डिटेल

85000 करोड़ से ज्यादा का दावा

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी द्वारा सिद्धू दंपति को लीगल नोटिस जारी होने के बाद क्षतिपूर्ति के दावे को बढ़ाने की बात सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के कन्वीनर डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने कहा- ‘सिद्धू दंपति से रिस्पांस नहीं मिलने पर 1 बिलीयन डॉलर का क्षतिपूर्ति का दावा करेंगे. 1 बिलियन डॉलर यानि 85000 करोड़ से ज्यादा क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा. लीगल नोटिस में अभी तक 100 मिलियन डॉलर (850 करोड़ रुपए) का क्षतिपूर्ति दावा करने की बात कही गई है.

Exit mobile version