Vistaar NEWS

“चंपई दा,आप टाइगर हैं…”, Jitan Ram Manjhi ने NDA में कर दिया स्वागत

Jitan Ram Manjhi

Jitan Ram Manjhi

Jitan Ram Manjhi: राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद चंपई सोरेन के अगले कदम को लेकर सस्पेंस के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को एक राज खोला. उन्होंने सोरेन को टाइगर बताया और कहा कि वह टाइगर थे और रहेंगे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता चंपई सोरेन के दिल्ली पहुंचने और अपने एक्स हैंडल पर एक लंबा भावनात्मक नोट पोस्ट करने के बाद मांझी का यह बयान सामने आया है. सोरेन ने दावा किया था कि उन्हें वैकल्पिक रास्ता तलाशने के लिए मजबूर होना पड़ा. सोरेन ने अपने एक्स प्रोफाइल से झामुमो का लोगो हटा दिया है.अब मांझी ने कहा, “चंपई दा, आप बाघ थे, बाघ हैं और बाघ ही रहेंगे. एनडीए परिवार में आपका स्वागत है. ”

चंपई सोरेन ने क्या कहा?

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें बहुत अपमान सहना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि 3 जुलाई को पार्टी नेतृत्व ने उनकी जानकारी के बिना उनके सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए. उन्होंने कहा कि हुल दिवस के अगले दिन मुझे पता चला कि पार्टी नेतृत्व ने अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. इनमें से एक दुमका में सार्वजनिक कार्यक्रम था, जबकि दूसरा कार्यक्रम पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने का था. पूछने पर पता चला कि गठबंधन ने 3 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाई है, तब तक आप सीएम के तौर पर किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते.”

यह भी पढ़ें: नहीं रहे इंडियन कोस्ट गार्ड के महानिदेशक Rakesh Pal, चेन्नई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

“मेरे स्वाभिमान को झटका”

उन्होंने पिछले चार दशकों के बेदाग राजनीतिक सफर में पहली बार मैं अंदर से टूट गया. मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं. दो दिनों तक मैं चुपचाप बैठा रहा और आत्मचिंतन करता रहा, पूरे घटनाक्रम में अपनी गलती खोजता रहा. मुझे सत्ता का जरा भी लालच नहीं था, लेकिन मैं अपने स्वाभिमान पर लगे इस आघात को किससे दिखा सकता था? मैं अपने ही लोगों द्वारा दिए गए दर्द को कहां व्यक्त कर सकता था?”

Exit mobile version