Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब प्रत्याशियों के नाम आने लगे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों चौथी लिस्ट जारी कर दी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नगीना लोकसभा सीट पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं. हालांकि ऐसी चर्चा थी की सपा यहां से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को टिकट दे सकती है. लेकिन पार्टी ने पूर्व जज मनोज कुमार को यहां से मैदान में उतार दिया है. समाजवादी पार्टी के कोटे से नगीना लोकसभा का टिकट न मिलने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने इशारों ही इशारों में जवाब दिया है.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “जो कमजोर होते हैं, वही किस्मत का रोना रोते हैं, जिन्हें उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं.’ उनके इस पोस्ट को समाजवादी पार्टी को करारे जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
जो कमजोर होते है वही किस्मत का रोना रोते है।
जिन्हें उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते है।।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 16, 2024
चंद्रशेखर के हाथ से निकली नगीना सीट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सपा ने मनोज कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. ऐसी चर्चा थी की भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर नगीना सीट से खुद के लिए मौका की उम्मीद में थे. लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से इस सीट पर उम्मीदवार उतारे जाने से चंद्रशेखर आजाद को बड़ा झटका लगा है. सपा ने मनोज कुमार को नगीना सीट से टिकट देकर सभी समीकरण बदल दिए हैं. अब अगर चंद्रशेखर इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें निर्दलीय ही लड़ना होगा या फिर किसी अन्य दल के साथ जाने का विकल्प भी उनके पास है.
सपा और चंद्रशेखर की अलह हुई राह
बताते चलें कि चंद्रशेखर हाल में हुए रामपुर, खतौली, मैनपुरी में उपचुनाव के समय सपा के साथ मंच साझा करते हुए नजर आए थे. यहीं नहीं भीम आर्मी चीफ ने सपा के पक्ष में चुनाव प्रचार भी प्रचार भी किया था. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि चंद्रशेखर इंडिया गठबंधन का हिस्सा हो सकती है. लेकिन अब सपा ने नगीना सीट पर उम्मीदवार उतारकर चंद्रशेखर को बड़ा झटका दे दिया है.