Vistaar NEWS

चार धाम यात्रा पर जाना चाहते हैं आप? रजिस्ट्रेशन से लेकर VIP दर्शन तक, जानिए सबकुछ

Char Dham Yatra 2025

चार धाम यात्रा

Char Dham Yatra 2025: अगर आप भी इस साल चार धाम यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. उत्तराखंड के पवित्र धामों की यात्रा का समय आ गया है, और इस बार कुछ खास इंतजाम किए गए हैं. तो चलिए जानते हैं, क्या है इस बार नया और क्या आपको ध्यान में रखना चाहिए. जानकारी के मुबातिक, 30 अप्रैल से मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू होगी.

2025 की चार धाम यात्रा कब होगी शुरू?

रास्ते में रुकने के लिए 10 जगहों पर की गई तैयारी

यात्रा के दौरान रुकने के लिए ये 10 होल्डिंग स्थान तैयार किए गए हैं, जहां आपको आराम से हर सुविधा मिलेगी. हरिद्वार, ऋषिकेश, ब्यासी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, हरबटपुर, विकासनगर, बड़कोट और भटवाड़ी में आप रुक सकते हैं. पानी, शौचालय, बिस्तर, दवाएं और खाना, हर जगह आपको मिलेगा. यानी यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी!

रजिस्ट्रेशन का तरीका

यात्रा पर जाने के लिए अब आपको लंबी लाइनों में खड़ा होने की जरूरत नहीं है. बस, जाएं registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर, और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. इसके अलावा, हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू होगा. हां, अगर आपको ऑफलाइन टोकन चाहिए, तो वो भी मिल जाएगा!

बात करें संपर्क की, तो अब मोबाइल नंबर, वॉट्सएप और टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, ताकि किसी भी मदद की जरूरत हो तो आपको आसानी से मदद मिल सके.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के ‘दुर्गंध’ वाले बयान पर बवाल, BJP ने चौतरफा घेरा, गौसेवकों ने दी इलाज की नसीहत!

रील बनाने वालों की एंट्री बैन

अब एक खास फैसला लिया गया है, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहेगी. केदारनाथ जैसे समुद्रतल से 12 हजार फीट ऊंचे धाम में रील बनाने वालों की एंट्री बैन कर दी गई है, क्योंकि ढोल-नगाड़ों और शोर से न सिर्फ प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि अव्यवस्था भी फैलती है.
अब हर कोई शांति से पूजा कर सकेगा, और यात्रा का अनुभव और भी बेहतर होगा.

VIP दर्शन का क्या होगा?

हां, आपने सही सुना! अब पैसे देकर VIP दर्शन का दौर भी खत्म. सबको मिलेगा बराबरी का मौका. सभी को एक जैसे दर्शन का मौका मिलेगा, ताकि किसी को भी विशेष सुविधा का एहसास न हो! तो इस बार की चार धाम यात्रा अब और भी आरामदायक, व्यवस्थित और शांति से भरी होगी. अब बस आपको अपनी यात्रा की तैयारी करनी है, और रजिस्ट्रेशन कराना है!

Exit mobile version