Vistaar NEWS

महाराष्ट्र के चेंबूर में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 7 सदस्यों की दर्दनाक मौत

Chembur Fire

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chembur Fire: मुंबई के चेंबूर इलाके में तड़के सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक मकान में लगी भीषण आग ने सात जिंदगियों को लील लिया. मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जो समय रहते घर से बाहर नहीं निकल सके. आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के सदस्यों को बचने का कोई मौका ही नहीं मिला.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, मकान में इलेक्ट्रिक वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. आग के तेजी से फैलने के कारण परिवार के लोग आग की चपेट में आ गए. जिस मकान में यह हादसा हुआ, उसके निचले हिस्से में एक दुकान है, जिससे आग और भी तेजी से फैली. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस दर्दनाक हादसे में परिवार के सात सदस्य बुरी तरह झुलस गए थे. उन्हें तुरंत रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस भीषण आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें: Exit Poll: कांग्रेस या बीजेपी? हरियाणा में किसके सिर सजेगा ताज, देखें एक्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी

शिवड़ी में भी आग का तांडव

मुंबई में एक और आग की घटना शिवड़ी इलाके में शनिवार देर रात हुई. यहां भारत इंडस्ट्रियल इस्टेट की एक केमिकल कंपनी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. यह आग की घटनाएं मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं, जहां शॉर्ट सर्किट जैसी छोटी-छोटी चूकें बड़े हादसों में तब्दील हो जाती हैं.

Exit mobile version