Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. दोनों जगहों पर बादल फटने की घटना के बाद 28 लोग लापता हैं जबकि मंडी में एक शव बरामद किया गया है. मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन और NDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं.
शिमला में 19 लोग लापता
शिमला के डिप्टी कमिश्नर (DC) अनुपम कश्यप ने बताया कि जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं. SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. स्थानीय प्रशासन भी राहत-कार्य में जुटा हुआ है और लापता लोगों की तलाशी की जा रही है.
हिमाचल प्रदेश में फटा बादल, मंडी में 6 लोग और शिमला में 19 लोग लापता.#HimachalPradesh #Mandi #Shimla #HeavyRain #VistaarN pic.twitter.com/rRlBvgnb4v
— Vistaar News (@VistaarNews) August 1, 2024
मंडी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने को कहा है. पिछले कई दिनों से हिमाचल के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण भारी नुकसान हुआ है. भारी बारिश के कारण कुल्लू में कई मकान गिर गए हैं.
कुल्लू में बह गए दो पुल
कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने प्रदेश में बादल फटने पर बताया, “रात को विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटना हुई, सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है, बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए. श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, वहां 8-9 घर बह गए।.तलाशी अभियान जारी है.”
उन्होंने बताया कि एक CISF टीम, एक होम गार्ड की टीम तलाशी कर रही है. SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है. लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को भी भेज दिया गया है. 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8-9 घर बह गए हैं. अब तक वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.”