Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों पानी के बिल के सेटलमेंट को लेकर आम जनता के मन में संशय की स्थिति है. पानी के बिल के सेटलमेंट पर केंद्र और राज्य सरकार आमने सामने आ गई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि पानी के बिल के सेटलमेंट को लेकर जो स्कीम राज्य सरकार लाई है उसमें बीजेपी की केंद्र सरकार अड़ंगा लगा रही है. आज एक बार फिर एक जनसभा में इसी मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली जल बोर्ड ने स्कीम पास कर दी। अब ये स्कीम कैबिनेट में पास होनी है। भाजपा ने एलजी को बोलकर ये स्कीम रुकवा दी। अफसरों को धमकी दी गई है, अफसर रो रहे हैं। मैंने कभी सीनियर IAS अफसरों के ऐसे आंसू बहते नहीं देखा। जब सौरभ… https://t.co/HUiQkHey4R pic.twitter.com/qgEcKjk4x6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
अफसरों को धमकी दी गई- केजरीवाल
दिल्ली में आयोजित एक जनसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कहा, ‘दिल्ली जल बोर्ड ने स्कीम पास कर दी. अब यह स्कीम कैबिनेट में पास होनी है. बीजेपी ने एलजी को बोलकर यह स्कीम रुकवा दी.’ उन्होंने दावा किया कि अफसरों को धमकी दी गई है और अफसर रो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सीनियर IAS अफसरों के ऐसे आंसू बहते नहीं देखा. जब सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अफसरों को बुलाया कि बिल क्यों नहीं ला रहे तो अफसरों ने कहा कि हमें धमकी दी गई है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि अफसरों को धमकी दि गई है कि अगर यह स्कीम कैबिनेट में आई को उनको सस्पेंड कर देंगे, जैसे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं, अफसरों पर भी ED, CBI के झूठे केस लगाकर जेल में डाल देंगे.’
यह भी पढ़ें: Delhi: पुलिस ने फर्जी एयरफोर्स विंग कमांडर को किया गिरफ्तार, पालम Air Force Station में घुसने की फिराक में था
‘बीजेपी सरकार सबके पानी कनेक्शन काट देती’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के बिल को लेकर अपनी सरकार की स्कीम को जनता के सामने रखा और साथ ही साथ बीजेपी पर बड़ा हमला भी बोला. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘अगर अभी बीजेपी की सरकार होती तो यह अब तक सबके पानी के कनेक्शन काट देते, लेकिन जब तक आपका यह बेटा जिंदा है, मजाल है अगर किसी का पानी का कनेक्शन कट जाए. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आपको लगता है कि पानी का बिल ठीक है तो भर देना, लेकिन आपको लगता है कि पानी का बिल गलत आया है तो भरने की जरूरत नहीं है, केजरीवाल है अभी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी.