Delhi Fire Incident: गुरुवार, 15 फरवरी दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली की एक पेंट की फैक्ट्री में लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में अब तक चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आग पर कई घंटों की भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया. दरअसल, गुरुवार की शाम को नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी. देखते-देखते आग इतनी भीषण हो गई कि इसका किसी को अंदाजा नहीं था. इसके बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. वहीं इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संज्ञान लिया है.
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "…हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपए और जिन्हें मामुली चोटें आई हैं उन्हें 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। जो मकान और दुकान जल गए हैं उसके नुकसान का… https://t.co/3yfBKrMMUI pic.twitter.com/MsaXmPxWVh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख का मुआवजा
पेंट की फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संज्ञान लिया. उन्होंने हादसे में मरने वालों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हादसे मे जिनकी लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना में जिन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
आवसीय क्षेत्र में फैक्ट्री की होगी जांच
सीएम केजरीवाल ने घटना में मामुली चोट से घायल हुए लोगों के लिए 20 हजार रुपए देने की घोषणा की है. वहीं मुख्यमंत्री ने हादसे में जल गए मकानों और दुकानों के नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आगे कहा कि आकलन के बाद सरकार पॉलिसी के मुताबिक मुआवजा देगी. दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से आने की बात पर मुख्यमंत्री नाराज दिखे. उन्होंने सख्त अंदाज में कहा कि दमकल विभाग के देरी से आने पर मैं जांच के आदेश दूंगा. वहीं उन्होंने आवसीय क्षेत्र में फैक्ट्री कैसे चल रही थी, इसके भी जांच कराने के आदेश दिए है.