Vistaar NEWS

CM नीतीश कुमार के बेटे Nishant की राजनीति में एंट्री! पावर होगा ट्रांसफर या मिलेगा पार्टी में बड़ा रोल?

Bihar Politics

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर घमासान

Bihar: बिहार में इस साल के खत्म होने से पहले विधानसभा चुनाव होने वाला है. अक्टूबर-नवंबर के बीच इस चुनाव हो पूरा कर लिया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव भले ही सर्दी के मौसम में होने वाला है, लेकिन ये चुनाव काफी गर्म होने वाला है. इस चुनाव को लेकर अभी से ही बिहार में गर्मी बढ़ने लगी है. राजनीतिक गलियारों में अभी से ही तापमान बढ़ता जा रहा है. इसका एक कारण सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री भी है. जिसे लेकर कई बयानबाजी हो रही है.

बिहार की राजनीति में निशांत की एंट्री को लेकर चिंगारी पिछले साल से उठ रही है. जब निशांत अपने पिता नीतीश कुमार के साथ अपने गृह जिला पहुंचे थे. वे अपने दादा-दादी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान सबसे पहले निशांत का पॉलिटिकल बयान सामने आया था. खुद को शुरू से राजनीति से दूर रखने वाले निशांत ने पहली बार चुनाव और राजनीति पर अपना बयान दिया था. हालांकि, निशांत ने बिहार की जनता से चुनाव में एक बार फिर से पिता को वोट देने की अपील की थी. मगर ये उनका पहला पॉलिटिकल इंटरेक्शन था. इसके बाद निशांत का ऐसा बयान एक के बाद एक आना शुरू हो गया.

इसी सब के बीच निशांत के राजनीति में आने की अटकलें लगनी शुरू हो गई. देखे ही देखते अब निशांत के पोस्टर पटना JDU ऑफिस के बाहर लगने लगे हैं. होली के मौके पर जनता दल (यूनाइटेड) के पार्टी दफ्तर के बाहर निशांत का पोस्टर लगाया गया. जिसमें लिखा था- बिहार की मांग, सुन लिए निशांत. बहुत-बहुत धन्यवाद.’ इस पोस्टर से सभी कयासों पर ब्रेक लगा और ये फिक्स हो गया कि निशांत कुमार अब बिहार की राजनीति में सक्रीय होने जा रहे हैं.

राजीव गांधी की तरह होगी निशांत की एंट्री- पॉलिटिकल एक्सपर्ट

निशांत कुमार की एंट्री और JDU में उनके रोल को लेकर अब बड़ा सवाल उठ रहा है. निशांत पार्टी कब ज्वाइन करेंगे और किस पद पर उनकी नियुक्ति होगी इसे लेकर पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि नीतीश कुमार निशांत के लिए रानजीतिक मंच तैयार कर रहे हैं. पॉलिटिकल एक्सपर्ट और वरिष्ठ पत्रकार लव कुमार मिश्रा बताते हैं- ‘जिस तरह इंदिरा गांधी ने राजीव गांधी की एंट्री करवाई थी वैसे ही नितीश भी अपने बेटे की एंट्री करवाएंगे. प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले नितीश निशांत की पार्टी में एंर्टी करवा देंगे.’

पावर का होगा ट्रांसफर

पॉलिटिकल एक्सपर्ट लव कुमार मिश्रा आगे बताते हैं- ‘ पार्टी में एंट्री के बाद मुमकिन है कि नीतीश कुमार हरनौत विधानसभा सीट से निशांत को चुनाव में उतर सकते हैं. या फिर एमएलसी का सीट तो पक्का ही है. जो कि ‘Transfer of Power’ होगा. नीतीश कुमार ये कह कर अपनी कमान निशांत को सौंपेंगे कि 75 की उम्र हो गई है, अब युवा को मौका देना चाहिए.’

लव कुमार मिश्रा बताते हैं कि जैसी तस्वीरें नीतीश कुमार की विजय चौधरी और संजय झा की आती थी वैसी तस्वीर होली पर निशांत के साथ आई हैं. ये तस्वीर अपने आप में बहुत बड़ा स्टेटमेंट दे रही है कि नीतीश के बाद निशांत का ही पार्टी में दबदबा रहेगा.

पिता की तरह ही हो सकती है निशांत की राजनीति

वहीं, निशांत की राजनीति को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि वह अपने पिता की तरह ही राजनीति करेंगे. शांत रह कर काम से जवाब देने वाली राजनीति उनकी हो सकती है.

अब जानिए पार्टी का क्या है रुख

निशांत की पॉलिटिकल एंट्री को लेकर जहां हर तरफ अटकलें लगाई जा रही है. वहीं पार्टी का बयान अटकलों से दूर है. हाल ही में विजय चौधरी ने निशांत के JDU ज्वाइन करने को लेकर कहा था- राजनीति में निशांत के आने या न आने का निर्णय नीतीश कुमार को लेना है. पार्टी इस निर्णय को उनके ऊपर छोड़ती है. नीतीश कुमार ही इस पार्टी का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे, क्योंकि उन्होंने ही इसे खड़ा किया है.’

पहले क्या कहते थे पिता-पुत्र

नीतीश कुमार और निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर जहां पक्ष-विपक्ष दोनों के बयान सामने आ रही हैं. वहीं निशांत ने साल 2017 में अपने राजनीति में आने पर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे. उनको इससे (पॉलिटिक्स) कोई मतलब नहीं है. वहीं 2024 में बिहार के मुखिया ने बेटे की पॉलिटिकल एंट्री पर कहा था कि कर्पूरी ठाकुर की तरह ही उनकी विरासत है. कर्पूरी ठाकुर ने भी अपने परिवार को नहीं बढ़ाया था, मैं भी उसे निभाउंगा.

यह भी पढ़ें: Mauganj Violence: जान गंवाने वाले सनी द्विवेदी के भाई बोले- आतंकियों की तरह बर्ताव किया, छोटे बच्चे भी पत्थर मार रहे थे

तेज प्रताप ने दिया था ऑफर

निशांत की एंट्री को लेकर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा था कि निशांत उनके भाई जैसे हैं. उन्हें राजनीति में आना चाहिए. वहीं, तेज प्रताप यादव ने निशांत को लेकर कहा था कि निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए.

Exit mobile version