Vistaar NEWS

राष्ट्रगान के बीच ये क्या करने लगे CM Nitish Kumar? वीडियो शेयर कर तेजस्वी बोले- मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं

CM Nitish Kumar

राष्ट्रगान के बीच नीतीश कुमार अपने पास खड़े अधिकारी से बातचीत करने लगे

Bihar: बिहार में पहली बार सेपक टकरा विश्वकप- 2025 का आयोजन किया गया है. इसके लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप- 2025 का उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रगान के लिए अपने सीट से उठने की घोषणा की गई. लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक मंच से उतर गए और प्रतिभागियों से मिलने लगे. नीतीश कुमार जैसे ही प्रतिभागियों से मिले उसके बाद वह मच पर गए. फिर राष्ट्र गान शुरू किया गया.

राष्ट्रगान शुरू होने के बाद नीतीश कुमार अपने पास खड़े मुख्य सचिव से बात करने लगे. लेकिन जब अधिकारी ने उन्हें रोका तो वह मीडिया की ओर देखते हुए ‘नमस्कार’ करने लगे. नीतीश कुमार के इस हरकत पर विपक्ष ने निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है. साथ ही उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से अस्थिर भी बताया.

बता दें, राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टकरा विश्वकप- 2025 का आयोजन किया गया है. इसमें 300 खिलाड़ियों और 20 देशों के सहायक कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए. उनके मंच पर बैठने के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने राष्ट्रगान के लिए सबसे खड़े होने का जैसे ही आग्रह किया, तभी मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी से उठकर मंच के नीचे उतरे और प्रतिभागियों से मिलने लगे. इसके बाद वह मंच पर आए और फिर राष्ट्रगान शुरू हुआ.

मानसिक रूप से स्थिर नहीं मुख्यमंत्री- तेजस्वी यादव

अब इस घटना पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने एक्स इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं. कभी महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!

अपने ट्वीट में तेजस्वी ने आगे लिखा- ‘आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.’

यह भी पढ़ें: आज लोकसभा में पास होगा यूनियन बजट, BJP और कांग्रेस ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

पप्पू यादव ने तेजस्वी पर किया हमला

इस मामले पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी पर हमला बोला है. पप्पू यादव ने कहा- ‘राष्ट्रगान, हर चीज की तरह, सम्मान का हकदार है. हमारे मुख्यमंत्री राष्ट्रगान के दौरान बैठे नहीं थे, उन्होंने केवल मुख्य सचिव दीपक जी को इशारा किया, जो उनके बगल में थे. मैंने बार-बार कहा है कि हर चीज का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, न ही हर गलती की आलोचना की जरूरत होती है.’

पप्पू यादव ने आगे कहा- ‘जब तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री थे तब नीतीश कुमार ने विधानसभा में जो महिलाओं को लेकर बयान दिया था तब इन्होने ट्वीट क्यों नहीं किया था. उम्र का असर हर किसी पर हावी नहीं होता है, मुख्यमंत्री पर है. आज अगर लालू यादव कुछ बोल देंगे या उनसे कोई गलती हो जाएगी तो क्या तेजस्वी ट्वीट करेंगे ?

Exit mobile version