Vistaar NEWS

Himachal Politics: प्रतिभा सिंह के बयान पर सीएम सुक्खू का पलटवार, बोले- जिसके साथ 80 फीसदी विधायक हों, उससे बड़ा…

Himachal Pradesh

सुखविंदर सिंह सुक्खू (मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश )

Himachal Politics: राज्यसभा में क्रास वोटिंग के बाद से हिमाचल प्रदेश में सियासी घटनाएं जारी हैं. इस बीच प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कटाक्ष किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “जिसके साथ 80% विधायक जुड़े हों उससे बड़ा और क्या साथ होगा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह सवाल क्यों उठाया?” बता दें कि 6 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने पर हिमाचल कांग्रेस प्रमुख और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा था कि जब आपको (सुखविंदर सिंह सुक्खू) एक साल से ज्यादा समय हो गया है, फिर भी आप उनके मसलों का संज्ञान नहीं ले रहे, उनकी बात नहीं सुन रहे तो उनका नाराज होना जायज है. अगर वे उन्हें बैठाकर बात करते तो आज यह स्थिति नहीं होती.”

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा, “80 फीसदी विधायक जिनके साथ हो…इससे बड़ा साथ क्या हो सकता है. वो (प्रतीभा सिंह) प्रदेश की अध्यक्षा हैं हमारी… मुझे नहीं पता की उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया?

ये भी पढ़ें- Pakistan: लश्कर के आतंकी आजम चीमा की हार्ट अटैक से मौत, मुंबई टेरर अटैक का था मास्टरमाइंड

विक्रमादित्य के इस्तीफे पर बोली थीं प्रतिभा सिंह

कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने इससे पहले विक्रमादित्य के इस्तीफे को लेकर भी सीएम सुक्खू पर तंज कसा था. इस दौरान उन्होंने कहा, “जबसे सरकार बनी है यह ठीक नहीं चल रही है. इस बात की जानकारी हमने अपने हाईकमान को दी और हमने चाहते थे कि इसका कोई समाधान निकाला जाता. एक साल से ज़्यादा हो चुका है, कोई निर्णय नहीं लिया जिस कारण से आज यह हाल हुआ है. विक्रमादित्य का इस्तीफा पार्टी से नहीं बल्कि कैबिनेट से दिया गया, मुख्यमंत्री इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.”

कांग्रेस आलाकामन ने किया हस्तक्षेप 

गौरतलब है कि राज्य की सियासी में जारी काफी उथल-पुथल के बाद विक्रमादित्य ने अपना इस्तीफा वापस लिया. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान की ओर से प्रयवेक्षक के रूप में दो लोगों को नियुक्त किया गया. इसके बाद राज्य की कमान संभालने के लिए डीके शिवकुमार और दीपेंद्र सिंह हुड्डा हिमाचल पहुंचे और राज्य में जारी सियासी अस्थिरता को रोकने में सफल हुए.

Exit mobile version