CM Yogi On Bangladesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के प्रति भारत के हिंदुओं को चेताया है. सोमवार को सीएम योगी ने कहा, ‘हम बंटेंगे तो कटेंगे, हमें एक रहना होगा.’ दरअसल, सीएम योगी आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि आगरा के कण-कण में कन्हैया का वास है. यहां कला है, आस्था है, समर्पण है, विश्वास है. ये ही राष्ट्र निष्ठा बढ़ाती है. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा. बांग्लादेश से सबक सीखिए. बंटना नही है. बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि आगरा में धोखेबाज औरंगजेब ने तोड़ने का कार्य किया. दस साल से वीर दुर्गादास की प्रतिमा मेरा इंतजार कर रही थी. आज 10 साल बाद यह काम पूरा हो पाया है. कृष्ण के जन्म के दिन आगरा आया हूं. यहां के कण कण में राधा कृष्ण हैं. उन्होंने काकोरी काण्ड और शहीद बिस्मिल के बारे में भी बात की.’
बांग्लादेश पर विपक्ष का मुंह बंद है- योगी
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश की घटना पर इन सबके मुंह बंद हैं क्योंकि उन्हें भय है कि अगर वे बोलेंगे तो उनके वोट बैंक खिसकते दिखाई देंगे, उनके पैरों की जमीन जिसपर वे खड़े हैं वह अंगारे उन्हें ही जलाते दिखाई देंगे. इसलिए वे मौन हैं, इसपर बोल नहीं सकते. जो लोग दुनिया के अन्य मुद्दों पर मुखर होकर बोलते हैं, उन्हें फिलिस्तीन दिखाई देता है पर बांग्लादेश दिखाई नहीं देता. उन्हें दुनिया की अन्य जगहें दिखाई देती हैं लेकिन बांग्लादेश दिखाई नहीं देता.
“बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.”- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर सीएम योगी का बड़ा बयान@myogiadityanath#Bangladeshindus #CMYogi #Hindus #VistaarNews pic.twitter.com/kptqHHrQYI
— Vistaar News (@VistaarNews) August 26, 2024
वहीं योगी आदित्यनाथ की भाषणा पर टिप्पणी करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि वो इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसकी निंदा करता हूं, और हिंदू समुदाय के साथ ये अत्याचार बंद होने चाहिए.
बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ हिंसा
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर पांच अगस्त को भारत भाग गईं थी. बांग्लादेश में हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को हटाकर अंतरिम सरकार बनाई गई है और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को इसका मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया. हसीना सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में कई लोग लोग मारे गए है. बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया है.